Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है. यह उनके करियर को लेकर नहीं बल्कि तलाक के केस को लेकर है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनकी पत्नी हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया. अब शमी को हर महीने अलग रह रहीं पत्नी लाखों रुपये देने होंगे. खर्चा बेटी और पत्नी के खर्चे को मिलाकर बताया गया है. इसका फैसला शमी की इनकम के आधार पर लिया गया.
हर महीने कितने रुपये देंगे शमी?
कोर्ट ने स्टार क्रिकेटर को अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को गुजारा भत्ता के तौर पर हर महीने 4 लाख रुपए देने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक हसीन जहां को 1.50 लाख रुपए जबकि बेटी को 2.50 लाख रुपए हर महीने देने होंगे. जानकारी के मुताबिक हसीन जहां ने 6.5 लाख महीने का खर्चा बताते हुए हाई कोर्ट से शमी से 7 लाख महीने की मांग की थी. लेकिन हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
80000 से हुई थी शुरुआत
हसीन जहां और शमी के बीच विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. पहले अलीपुर कोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी और बच्चे के लिए 80,000 रुपये महीने देने का आदेश दिया था. जिला जज ने इसमें बदलाव करते हुए कुल 1.3 लाख रुपये हर महीने देने का आदेश दिया. हसीन जहां इससे भी खुश नहीं थीं. उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया. अंत में हाई कोर्ट ने हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया. अब शमी को 4 लाख रुपये महीने देने होंगे.
शमी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं
मोहम्मद शमी की तरफ से इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन फिलहाल नहीं देखने को मिला है. कोर्ट ने इनकम को ध्यान में रखते हुए ही फैसला सुनाया है. इसका निपटारा कोर्ट ने छह महीने के भीतर करने का आदेश भी दिया है. देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है. शमी लगभग सालभर पहले अपनी बेटी से मिले थे, जिसके बाद हसीन जहां ने उनपर गंभीर आरोप लगाए.
Policeman killed, terrorist ‘injured’ in J&K gunfight
JAMMU: A policeman was killed and a terrorist believed to be injured in a gunfight in a remote…

