नोएडा (उप्र). गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने होली के दौरान स्कूटी पर कथित स्टंट करती युवतियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए पंजीकरण संख्या के आधार पर कुल 33 हजार रुपये का चालान किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वायरल 38 सेकेंड के पहले वीडियो में दो लड़कियां ‘मोहे रंग लगा दे रे’ गाने पर चलती स्‍कूटी से रील्स बनाती दिख रही हैं जबकि स्कूटी एक युवक चलाता दिख रहा है. तीनों बिना हेलमेट दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि 13 सेकेंड के वायरल एक अन्य वीडियो में एक युवती स्कूटी पर खड़ा होकर स्कूटी चालक युवक को रंग लगा रही है और इस दौरान स्कूटी अचानक गिर जाती है.

दोनों वीडियो को टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थीसोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने दोनों वीडियो को टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार युवतियों की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया और इसके साथ ही उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नियमों के उल्लंघन पर जमकर कार्रवाई की गईहोली के त्यौहार पर सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट सख्त दिखाई दी. शहर में नियमों के उल्लंघन पर जमकर कार्रवाई की गई. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने होली/ रंगोत्सव पर्व के अवसर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लगभग 44 स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 67 वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान/सीज की कार्रवाई की गई.

होली के दिन की गई कार्रवाई के दौरान 12 हजार वाहनों के चालान काटेवहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में होली के दिन की गई कार्रवाई के दौरान 12 हजार वाहनों के चालान काटे गए, इसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, ओवर स्पीड, रॉंग डायरेक्शन और ड्रंक एंड ड्राइविंग के मामले शामिल हैं. सबसे अधिक बिना हेलमेट के वालों का चालान किया गया.
.Tags: Noida Crime News, Noida news, Noida Police, Police Checking, Road Safety, Social media post, Social Media Viral, UP policeFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 24:23 IST



Source link