Mohammed Siraj Pay Tribute to late footballer Diogo Jota in lord’s test who died in car accident recently| हाथ जोड़े, ऊपर देखा और… लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने किसे दिया ट्रिब्यूट? हुए भावुक

admin

Mohammed Siraj Pay Tribute to late footballer Diogo Jota in lord's test who died in car accident recently| हाथ जोड़े, ऊपर देखा और... लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने किसे दिया ट्रिब्यूट? हुए भावुक



भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हाल ही में दिवंगत हुए पुर्तगाल और लिवरपूल के फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी. जोटा की पिछले गुरुवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. सिराज विकेट लेने के बाद फुटबॉलरों की तरह जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सफलता का जश्न मनाते हुए देखा जाता है. लेकिन, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद सिराज ने डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी. 
विकेट लेने के बाद सिराज ने दी श्रद्धांजलि
सिराज ने विकेट लेने के बाद 20 नंबर दिखाया, जो जोटा की जर्सी पर लगा होता था. उसके बाद ऊपर की तरफ देखते हुए प्रार्थना में हाथ जोड़े. जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा का स्पेन के जमोरा प्रांत में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. स्पेन पुलिस के अनुसार, जोटा की कार अत्यधिक तेज गति के कारण सड़क से उतर गई. टायर फटने की वजह से कार पर नियंत्रण नहीं रहा. कार में आग लगी और मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
कुलदीप यादव ने भी किया था पोस्ट
कुलदीप यादव ने भी डिओगो जोटा को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने लिखा, “2020 में टीम से जुड़े, 20 नंबर की जर्सी मिली और हमेशा के लिए उसे अपना बना लिया. आपके जाने से सिर्फ फुटबॉल नहीं बल्कि पूरी दुनिया दुखी है. आपकी मुस्कान ने हर उस मैदान पर चमक बिखेरी, जहां आप कदम रखते थे.” 28 साल के जोटा पुर्तगाल और लिवरपूल दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे. 
2020 में प्रीमियर लीग की टीम वॉल्व्स से क्लब में शामिल होने के बाद से उन्होंने टीम को प्रीमियर लीग, एफए कप और दो ईएफएल कप सहित कई प्रमुख ट्रॉफियां जीतने में मदद की. पुर्तगाल के लिए जोटा ने 49 मैच खेले और 14 गोल किए. वह उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019 में और फिर 2025 में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब जीता था.
सिराज के खाते में आए दो विकेट
इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेटने में मोहम्मद सिराज के दो विकेटों का योगदान रहा. उन्होंने 85 रन देकर यह विकेट चटकाए. सिराज ने स्मिथ के अलावा ब्रायडन कार्स का भी विकेट लिया. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. नीतीश रेड्डी को दो विकेट मिले, जिन्होंने पहले दिन के खेल के दौरान एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्राउली को पवेलियन भेज दिया था.



Source link