Jasprit Bumrah Replacement For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं किया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के एक गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर इस जगह के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. ये खिलाड़ी इस सीरीज में सबसे सफल तेज गेंदबाज रहा.
बुमराह की रिप्लेसमेंट का दावेदार ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है, ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स को जल्द ही बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा. रिप्लेसमेंट की रेस में स्टैंडबाय खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और दीपक चाहर पहले से ही बने हुए हैं, लेकिन इस लिस्ट में अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम भी जुड़ गया है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस सीरीज में काफी घातक गेंदबाजी की.
पूरी अफ्रीकी टीम पर पड़े भारी
इस सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी छाप नहीं छोड़ी थी. लेकिन बाकी 2 मैचों में वह काफी सफल रहे और मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस सीरीज में 3 मैचों खेलते हुए 4.52 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज का ये शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में उनकी एंट्री करा सकता है.
दोनों खिलाड़ियों को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
स्टैंडबाय खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और दीपक चाहर इस समय पूरी तरह फिट नहीं हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज का ये प्रदर्शन उनकी किस्मत खोल सकता है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को हाल ही में कोरोना हो गया था, वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देना होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
NEW DELHI: Oil Minister Hardeep Singh Puri on Tuesday dismissed claims of biofuels damaging automobile engines as rubbish…