Mohammed Siraj India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में उतरते ही भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वह अब महान कप्तान कपिल देव और पूर्व क्रिकेटर विनू मांकड़ के साथ एक खास सूची में शामिल हो गए हैं. वह ऐसे गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर विदेशी सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और हर बार 10 या उससे अधिक विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से चमके
सिराज ने पहली बार भारत की 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी थी. तब से वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के गेंदबाजी आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और विदेशों में टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है. इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर भी उन्होंने एजबेस्टन में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने उस टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लिए थे.
सिराज की शानदार फिटनेस
मोहम्मद सिराज की फिटनेस भी सालों से शीर्ष पर रही है. इसने अब उन्हें एक दिग्गज सूची में शामिल होने में मदद की है. मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान एक विदेशी टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैच खेले थे. उन्होंने उस सीरीज में लॉर्ड्स में मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया था, जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 20 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: बदनसीब खिलाड़ी…3 साल से बेंच गर्म कर रहा 27 शतक लगाने वाला दिग्गज…ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी हुआ ‘मजाक’
विदेशी सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाज (10+ विकेट के साथ):
विनू मांकड़
कपिल देव
मोहम्मद सिराज
ओवल में सिराज से उम्मीदें
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर अब तक चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए हैं और उन्हें ओवल में अपने कुल विकेटों में इजाफा करने की उम्मीद होगी. इस सीरीज में भारत के लिए कई चोटों की चिंताएं रही हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज फिट रहे हैं और सभी मैचों में बहुत सारे ओवर फेंके हैं.सिराज इस इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं.
ये भी पढ़ें: गावस्कर की बादशाहत खत्म… अब चलेगा ‘प्रिंस’ का नाम, इस महारिकॉर्ड से गिल ने मचाया तहलका
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.