नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. वनडे टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उनके फिटनेस को लेकर जानकारी दी और बताया कि वो पहला वनडे खेल पाएंगे या नहीं.
सिराज को कब लगी थी चोट?
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसकी वजह से वो पूरे मैच के दौरान सिर्फ 15.5 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे. इसका असर टीम इंडिया के ओवरऑल परफॉरमेंस पर पड़ा और ‘विराट सेना’ ये मैच 7 विकेट से हार गई.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद ये धाकड़ खिलाड़ी कप्तानी के लिए तैयार, न कहने का सवाल नहीं
केपटाउन टेस्ट से हुए थे बाहर
हैम्सट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (New Lands) में खेले गए तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने उन्हें रिप्लेस किया था.
बुमराह ने सिराज को लेकर क्या कहा?
भारतीय वनडे टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 17 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 50 ओवर्स की सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हैं.
‘सब सही लग रहा है’
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वो ठीक हैं, वो हमारे साथ शामिल हो रहे हैं. मुझे उनमें कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो इसी तरह रहेंगे. अभी के बारे मुझे पता नहीं लेकिन सब सही लग रहा है.’
19 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से पार्ल (Paarl) शहर को बोलैंड पार्क (Boland Park) में होगी. 21 जनवरी को इसी मैदान पर दूसरा मैच होगा. 23 जनवरी को सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (New Lands) में खेला जाएगा.
Congress releases first list of candidates for Bihar assembly polls
The Congress released its first official list of 48 candidates for the Bihar Assembly polls on Thursday.The party’s…