India vs England Mohammed Siraj: भारत लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार गया है. मैच के पांचवें दिन सोमवार (14 जुलाई) को दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज के आउट होते टीम इंडिया हार गई. भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया मैच के आखिरी सेशन में 170 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए 23 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन सिराज का विकेट लेकर शोएब बशीर ने इंग्लैंड को जीत दिला दी.
रोने लगे मोहम्मद सिराज
बशीर की गेंद को सिराज ने डिफेंस किया. गेंद नीचे गई और विकेट की ओर धीरे-धीरे बढ़ गई. जैसे ही गेंद विकेट से लगी, बेल्स उछलकर नीचे आ गई और सिराज की पारी समाप्त हो गई. इस तरह करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया. सिराज वहीं पर बैठ गए और रोने लगे. यह एक भावुक करने वाला पल था. भारत ने इस मैच को जीतने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन एक गेंद ने सबको निराश कर दिया.
Test Cricket.Wow.pic.twitter.com/XGDWM1xR2H
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
रूट और स्टोक्स ने जीता दिल
सिराज को रोता देख इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट उनके पास गए. उन्होंने सिराज को गले लगाया और शांत किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गले लगाया. जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा. जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर इंग्लैंड जीत के लिए काफी तड़पाया.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में इस अंपायर ने कर दी बड़ी गलती? फूटा रविचंद्रन अश्विन का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
मैच में क्या हुआ?
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इससे पहले दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था. भारत 170 रनों पर सिमट गया. उसके लिए जडेजा ने नाबाद 61 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट लिए. इंग्लैंड अब सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जाएगा.
Source link