Sports

Mohammed Shami wife Hasin Jahan wants to change india name pm narendra modi amit shah | देश का नाम बदलना चाहती है टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की पत्नी, PM मोदी की ये खास अपील



Hasin Jahan Viral Post: भारत इस साल अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसी बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी के सोशल मीडिया पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से देश का नाम बदलने की अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये खास अपील की है. ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल दो गया है. 
इस खिलाड़ी की पत्नी ने की अपील
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने देश का नाम बदलने की अपील की है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने ये अपील की है. हसीन जहां (Hasin Jahan) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा देश, हमारा सम्मान. आई लव भारत. हमारे देश का नाम सिर्फ हिन्दुस्तान या भारत होना चाहिए. माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृह मंत्री जी से दरख्वास्त है कि इंडिया नाम का बदल दीजिए, जिससे पूरी दुनिया हमारे देश को भारत या हिन्दुस्तान ही कहे ना कि इंडिया.’  

हमेशा विवादों से रहा है नाता
हसीन जहां (Hasin Jahan) पेशे से अभिनेत्री हैं. हसीन पहले एक मॉडल थीं, फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर बनीं थी. इसी दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. हसीन जहां (Hasin Jahan) ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी. वहीं वह मौजूदा समय में अपनी बांग्ला भाषा की फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. 
शमी और हसीन जहां का चल रहा विवाद
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाए थे. उन्होंने शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया था. इन दोनों की एक बेटी भी है जो हसीन जहां (Hasin Jahan) के साथ रहती है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Opposition demands CBI probe in Satara woman doctor suicide case
Top StoriesOct 29, 2025

विपक्षी दल सतारा की डॉक्टर महिला आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं

महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। शिवसेना (यूबीटी)…

Putin claims 'huge success' testing Poseidon nuclear underwater drone
WorldnewsOct 29, 2025

पुतिन ने दावा किया है कि पोजीडॉन नाभिकीय अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने में ‘बड़ी सफलता’ हासिल हुई है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि रूस ने अपने पोजीडियन न्यूक्लियर-कैपेबल अंडरवाटर ड्रोन का…

Scroll to Top