Sports

mohammed shami wife hasin jahan posted new instagram video captioned auratbaz husband ka kartut world cup | WATCH: ‘औरतबाज हसबैंड की करतूत..’, अब मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर कर दिया ऐसा वीडियो



Hasin Jahan Video: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रह हैं. उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में ही 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस समय वह टीम इंडिया का बेहद अहम हिस्सा हैं. उनके दम पर ही टीम कई मैच जीत पाई है. इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली शमी की वाइफ हसीन जहां ने एक और वीडियो पोस्ट कर दिया है. इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद से वह काफी चर्चा में हैं.
हसीन जहां ने ये वीडियो किया पोस्ट
शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह पहले भी कई ऐसे वीडियो शेयर कर चुकी हैं जिसमें कहीं न कहीं शमी का कनेक्शन दिखा. अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘अगर बीवी ने हमारे औरतबाज पति का करतूत दुनिया के सामने खोला, तब सारे औरतबाज इकठ्ठा हो कर उस बीवी को ही झूठा बदनाम करने की कोशिश करता है, फिर भी फायदा कुछ नहीं होता, खुद का ही कब्र खुदती जाती है. इसी का नाम है कर्मा.’ 

शमी का शानदार फॉर्म बरकरार
मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म बरकरार है. शमी ने 5 वर्ल्ड कप मैचों में 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं, जबकि एक मैच में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में घातक गेंदबाजी कर भारत को वर्ल्ड कप में कीवी टीम के खिलाफ 20 साल बाद जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अगर उनका प्रदर्शन सेमीफाइनल और फाइनल में भी ऐसा ही रहता है तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है.
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना
टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है. यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मुंबई की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रहती है ऐसे में इस मैच के हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, भारत 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में घातक फॉर्म में है. कोई भी टीम लीग मैचों में भारत को हारने में कामयाब नहीं हुई है.



Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top