Health

mohammed shami undergoes achilles tendon surgery know How long does it take to recover from heel operation | Achilles Tendon Surgery: मोहम्मद शमी की एड़ी की हुई सर्जरी, क्रिकेट मैदान पर वापसी में लग सकता है इतना समय



भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से किसी मैच में नजर नहीं आए हैं. इसका कारण और कुछ नहीं बल्कि विश्व कप 2023 के दौरान पैर में लगा चोट है. जिसके लिए हाल ही में उन्होंने अकिलीज टेंडन सर्जरी करवाई है. इसकी जानकारी उन्होंने X पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. 
क्रिकेटर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ”एड़ी में अकिलीज टेंडन का सफल ऑपरेशन करवाया है. रिकवरी में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं फिर से अपने पैरों पर खड़े होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”  लेकिन क्या आप जानते हैं अकिलीज टेंडन सर्जरी क्या होती है और इसे करवाने के बाद एक एथलीट को वापस से परफॉर्म करने में कितना समय लगता है? यदि नहीं, तो इस लेख में आप इसके बारे में जान सकते हैं. 
कब पड़ती है अकिलीज टेंडन सर्जरी की जरूरत
अकिलीज टेंडन की इंजरी एथलीट्स में बहुत कॉमन होता है. हालांकि यह समस्या सबसे ज्यादा फुटबॉल प्लेयर्स में ज्यादा होती है लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपने टांगो को बहुत तेज खींचता है उसे यह इंजरी हो सकती है. इस चोट में एडी से जूड़ा अकिलीज टेंडन फट जाता है, जिससे चलने-फिरने में बहुत दिक्कत होती है.  
सर्जरी के कितने दिन बाद चल फिर सकते हैं
सर्जरी के बाद शुरुआती के 2 हफ्ते बहुत ही सावधानी बरतनी होती है. हालांकि कई लोग सर्जरी करवाकर घर चले जाते हैं, लेकिन इसके लिए बैसाखी के सहारे चलना होता है ताकि टेंडन पर जोर ना पड़े. फिर दो हफ्ते पाद डॉक्टर टेंडन पर हल्के प्रेशर के साथ चलने के लिए सर्जिकल बूट देते हैं. 
खेल के मैदान में कब लौट सकते हैं मोहम्मद शमी
नेशनल इंस्टीट्यूट के डेटा के अनुसार, अकिलीज टेंडन सर्जरी का सक्सेस रेट सामान्य तौर पर 70 प्रतिशत से अधिक होता है. वहीं, 80 प्रतिशत तक एथलीट दोबारा से अपने स्पोर्ट्स खेल पाते हैं, लेकिन आमतौर पर उन्हें पहले की तरह फंक्शन करने में 2-3 का समय लग सकता है. हालांकि कुछ लोग 12-18 हफ्ते रेगुलर चलकर 6-9 महीने में भी रिकवरी कर लेते हैं. यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है एड़ी कितने जल्दी ठीक हो रही है.



Source link

You Missed

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top