Sports

mohammed shami statement after match winning spell against new zealand ind vs nz world cup 2023 | IND vs NZ: पहले ही मैच में 5 विकेट लेने वाले शमी का दिलदार अंदाज, बेहतरीन गेंदबाजी का इसे दिया क्रेडिट



Mohammed Shami Statement: न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप इतिहास में 20 साल बाद हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में टॉप पर पहुंच चुकी है. टीम के 10 अंक हैं और अभी तक अजेय रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर मोहम्मद शमी 5 विकेट नहीं लेते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. मुकाबले के बाद शमी ने दिलदार अंदाज दिखाया और साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट भी दिया. 
शमी का घातक स्पेल2023 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे तेज-तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया. उन्होंने ओपनर विल यंग की गिल्लियां उखाड़ फेंकी. इसके बाद आया शमी का वो तूफानी स्पेल जिसकी आंधी में विपक्षी टीम के बल्लेबाज एक-एक करके धराशायी होते चले गए. डेरिल मिचेल(130) से लेकर रचिन रवींद्र(75) तक शमी ने सबको पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुल मिलाकर उन्होंने 5 कीवी बल्लेबाजों को शिकार बनाया और वर्ल्ड कप में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. शमी के घातक स्पेल से न्यूजीलैंड टीम 273 रनों ऑलआउट हो गई.      
2 गेंद और 2 बोल्ड   
पारी का 48वां ओवर लेकर आए शमी ने स्टेडियम में मौजूद हर एक फैन का दिल तब चुरा लिया, जब उन्होंने दो लगातार गेंदों में दो बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ दीं. ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सैंटनर (1) को बोल्ड किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने मैट हेनरी (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टंप्स उखड़ने का नजारा इतना मजेदार था कि पूरा धर्मशाला स्टेडियम खुशी से झूम उठा. मैच के बाद उन्होंने इस बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय पहले विकेट को दिया.
मैच के बाद ये बोले शमी
भारत की जीत के बाद शमी ने अपने पहले विकेट को क्रेडिट देते हुए कहा, ‘पहली ही गेंद पर मुझे विकेट मिला ,जिसने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया. अगर आपके साथी खिलाड़ी अच्छा कर रहे होते हैं तो आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. यह बहुत जरूरी है कि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे. मैंने यह समझा है. आखिरी के ओवरों में विकेट लेना भी बेहद जरूरी है. आप हमेशा चाहते हो कि आपकी टीम टॉप पर रहे. मुझे बेहद ख़ुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम नंबर-1 पर पहुंची.’



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

Scroll to Top