Indian Team For T20 World Cup 2022: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम प्लेयर्स को ये मौका मिल पाता है. भारतीय टीम ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली की कप्तानी में खेला था. जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी. वहीं, एक घातक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ही खेला था, लेकिन अब इस प्लेयर की टीम इंडिया में वापसी हुई और ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मैच खेल सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी की खुली किस्मत
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसे टीमों से टी20 सीरीज खेली. इन बाइलेटरल सीरीज में सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक मौका नहीं दिया. वह टीम में आने के लिए तरसते रहे. फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम अनाउंस होते ही उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रख दिया गया.
बुमराह के चोटिल होते ही बना मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए. उनकी जगह सेलेक्टर्स ने किसी को भी शामिल नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी स्टार बुमराह की जगह खेलने के बड़े दावेदार हैं. अगर ऐसा होता है. वह एक साल टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेलेंगे. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 8 नवबंर 2021 के नामिबिया के खिलाफ खेला था. पिछले एक साल सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन अचानक वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दे दी.
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में माहिर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाज को संभलने का कोई मौका नहीं देते हैं. शमी की खासियत है कि वो डेथ ओवर्स में ज्यादा रन नहीं देते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
रोहित के लिए होंगे फायदेमंद
भारत को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बुमराह की जगह भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. शमी ने टीम इंडिया के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी कप्तान रोहित शर्मा के बड़े हथियार साबित हो सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Shiv Sena (UBT) seeks alliance with Congress ahead of upcoming BMC polls
MUMBAI: Following its defeat in the Maharashtra local body elections, Uddhav Thackeray-led Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut…

