Sports

mohammed shami received arjuna award from the president of india draupadi murmu watch video| VIDEO: ‘सपने सच होने जैसा…’, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी ने ऐसे जाहिर की खुशी



Mohammed Shami recieved Arjuna Award: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शमी समेत 26 अन्य खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया. शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, फाइनल मैच में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था.
वर्ल्ड कप में मचाया कहर वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मैचों में शमी को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दोनों इसे जमकर भुनाया. शमी ने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और 24 विकेट झटके. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में तो गदर ही मचा दिया. 9.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 7 विकेट लिए थे. हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल में शमी कमाल नहीं दिखा सके थे. उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था.
— ANI (@ANI) January 9, 2024
अवॉर्ड मिलने पर कही ये बात
अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर 33 साल के शमी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ये अवॉर्ड एक सपना है. जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते. मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. यह पुरस्कार पाना मेरे लिए एक सपने जैसा है, क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में कई लोगों को यह पुरस्कार प्राप्त करते देखा है.’
— ANI (@ANI) January 8, 2024
भारत के लिए खेले हैं तीनों फॉर्मेट 
शमी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 2013 में डेब्यू करने के बाद से अब तक शमी ने 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 229 विकेट हैं. वहीं, 101 वनडे मैच खेलते हुए वह 195 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा टी20 में वह 23 मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं और 24 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि उनका नाम टीम इंडिया के घातक तेज में शुमार है.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top