Sports

Mohammed Shami Not played single t20 match after t20 world cup 2021 asia cup ind vs pak | टीम इंडिया के इस घातक गेंदबाज का टी20 करियर हुआ खत्म! सेलेक्टर्स ने अचानक मोड़ा मुंह



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टी20 टूर्नामेंट खेलने हैं. एशिया कप 2022 तो 27 अगस्त से ही खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इस टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. ये खिलाड़ी काफी समय से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं बना हैं, ऐसे में अब इस खिलाड़ी के लिए टी20 टीम में वापसी करना नामुमकिन के बराबर है. 
खतरे में आया इस खिलाड़ी का टी20 करियर
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के स्क्वाड से ही साफ हो गया है कि टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का पत्ता सेलेक्टर्स ने टी20 टीम से काट दिया है. अब शमी के करियर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) T20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर सके हैं.
सलेक्शन कमिटी ने भी किया साफ 
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले सलेक्शन कमिटी ने भी बताया था, ‘मोहम्मद शमी की उम्र कम नहीं हो रही है और हमें टेस्ट के लिए उन्हें नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है. इसलिए उनके नाम पर टी20 क्रिकेट के लिए विचार नहीं किया जा रहा है. हमने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनके साथ बातचीत की है. ऐसा ही अब होने जा रहा है. फिलहाल उनकी टी20 की योजना नहीं है.’ शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.55 की इकॉनमी से महज 18 विकेट ही हासिल किए हैं. 
पिछले साल थे टीम का हिस्सा
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन उनका प्रदर्शन नाम के मुताबिक रहा नहीं. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ तो शमी को जमकर मार पड़ी थी. इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 मैचों में 8.84 की औसत से रन देते हुए सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए थे. उसके बाद से शमी ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में ही नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें इस साल टी20 वर्ल्ड कप से भी उनका बाहर होना लगभग तय है.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top