T20 World Cup Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बहुत ही अहम होने वाली हैं. इन दोनों ही सीरीज के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसे?
इस खिलाड़ी को मिल सकती है एंट्री!
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. उन्हें स्टैंडबाई प्लेयर्स में रखा गया है. लेकिन अगर शमी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें मेंन स्क्वाड में जगह मिल सकती है. शमी डेथ ओवर्स में बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं.
ये है ICC का नियम
आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक सभी टीमें अपने मेन स्क्वॉड को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रिप्लेस कर सकती हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मोहम्मद शमी के करियर के लिए संजीवनी बूंटी साबित हो सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप में इन गेंदबाजों को मिली जगह
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ चार ही तेज गेंदबाजों को जगह दी है. इनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को मौका दिया है. पांचवें तेज गेंदबाज के लिए कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उपयोग कर सकते हैं. एशिया कप में मोहम्मद शमी के ना होने के कारण सेलेक्टर्स को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया
दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

