Sports

Mohammed Shami got angry on retirement news vented his anger on social media before India vs England series | ‘कभी तो अच्छा बोल…’, संन्यास की खबरों पर भड़के मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास



Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों संन्यास की लहर दौड़ पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था. उनके बाद अब इंग्लैंड दौरे पर जाने से ठीक पहले 7 मई को कप्तान रोहित शर्मा और 12 मई को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी. तीन खिलाड़ियों के अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान हैं. अब उन्हें मोहम्मद शमी से जुड़ी एक खबर ने परेशान कर दिया.
शमी को आया गुस्सा
विराट के रिटायरमेंट के बाद ऐसी खबरें आईं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी संन्यास लेने वाले हैं. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. शमी को खुद सामने आकर इसे अफवाह बताना पड़ गया. अनुभवी तेज गेंदबाज ने उन खबरों का पुरजोर खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. 34 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनका लाल गेंद के करियर को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढ़ें: विराट के संन्यास के बाद कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? ये हैं कोहली की जगह लेने के दावेदार
शमी ने क्या कहा?
लेख का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ”बहुत अच्छा किया, महाराज. अपना नौकरी के दिन भी गिन लो कब गुड बाय कहना है. बाद में देख लेना हमारा. आप जैसे ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करो. आज की सबसे खराब स्टोरी, सॉरी.”
 

 
ये भी पढ़ें: WTC Final: कंगारू टीम में लौटा खूंखार ऑलराउंडर, चोटिल बॉलर को भी मिली जगह, देखें फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
आईपीएल में खेल रहे शमी
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे शमी ने 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड के आगामी पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की. उन्होंने आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और उनके नाम 64 टेस्ट में 229 विकेट हैं. शमी का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए लगभग तय है. वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तिकड़ी बनाएंगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

जहां उतरते ही छिन जाता है राजयोग! विंध्याचल के अष्टभुजा हेलीपैड का अनोखा रहस्य, योगी भी नहीं तोड़ सके भ्रांति

Last Updated:December 19, 2025, 10:56 ISTAshtabhuja helipad: शिवजी महराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आध्यात्मिक व्यक्ति है.…

Scroll to Top