भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को हसीन जहां और बेटी आयरा को 4 लाख रूपये हर महान गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था. इसमें बेटी के लिए 2.50 लाख और हसीन जहां के लिए 1.50 लाख रुपये शामिल थे. अब हसीन जहां एक नए विवाद में फंस गई हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी पड़ोसन से झगड़ती और हाथापाई करती नजर आ रही हैं.
वायरल हुआ ये वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हसीन जहां का यह झगड़ा जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां अपनी बेटी के साथ मिलकर एक जमीन पर कथित तौर पर अवैध कब्जा कर रही थीं, जिसका पड़ोसियों ने विरोध किया. इसके बाद यह हाथापाई हुई. वायरल वीडियो में हसीन जहां को दूसरी महिला के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि उस महिला के सिर में चोटें भी आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरें यह भी हैं कि पुलिस ने हसीन जहां और उनकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की जी न्यूज पुष्टि नहीं करता है.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) July 16, 2025
शमी से चल रहा हसीन जहां का विवाद
हसीन जहां और शमी के बीच विवाद चल रहा है. विवाद 2018 से सार्वजनिक हुआ और तब से दोनों अलग रह रहे हैं. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, दहेज उत्पीड़न और यहां तक कि मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी. हालांकि, शमी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया. शमी की तरफ से तलाक का नोटिस दिया गया था, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है. हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को हर महीने 4 लाख रुपये (1.50 लाख हसीन जहां के लिए और 2.50 लाख बेटी के लिए) का गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था.
इस बीच, मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा से उसके जन्मदिन के मौके पर मुलाकात की. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘प्यारी बेटी, मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं जब हम जागते, बातें करते, हंसते और खासकर तुम्हारा डांस. यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो. मैं तुम्हारे लिए जीवन में केवल शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, आनंद और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे. जन्मदिन मुबारक हो.’
India’s first nature-themed airport terminal to open in Guwahati, PM Modi to inaugurate on Saturday
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi will on Saturday embark on a two-day visit to Assam, during which he…

