Sports

Mohammed Shami big statement on umran malik after india vs new zealand 2nd odi| Mohammed Shami: दुनिया पर राज करेगा ये घातक तेज गेंदबाज! मोहम्मद शमी के बयान से क्रिकेट जगत में मचा तहलका



Mohammed Shami India vs New Zealand: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे थे. शमी ने इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3.00 की इकॉनमी से 18 रन खर्च किए और 3 खिलाड़ियों को आउट किया. उन्हें इस शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच (MOM) अवार्ड भी दिया गया. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के मोहम्मद शमी ने एक बड़ा बयान दिया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताया है जो आने वाले समय में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सकता है. 
दुनिया पर राज करेगा ये घातक तेज गेंदबाज
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का मानना है की उमरान मलिक (Umran Malik) का अपनी रफ्तार के कारण भविष्य उज्जवल है. यदि यह युवा तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ पर काम करता है तो दुनिया पर राज कर सकता है. जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने अपनी रफ्तार से प्रभावित किया है. वह लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं लेकिन लाइन और लेंथ से जूझते हैं.
मोहम्मद शमी ने दिया ये बड़ा बयान 
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उमरान से मैच के बाद बात करते हुए कहा, ‘मैं आपको केवल एक सलाह देना चाहता हूं. मुझे नहीं लगता कि आपकी जो रफ्तार है उसको खेलना आसान है. हमें केवल थोड़ा लाइन और लेंथ पर काम करने की जरूरत है. अगर हम इस पर नियंत्रण रख सकते हैं तो फिर दुनिया पर राज कर सकते हैं.’ इन दोनों तेज गेंदबाजों के बीच बातचीत का वीडियो बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किया गया है. शमी ने कहा, ‘आपके पास काफी ताकत है और आपका भविष्य उज्जवल है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद है कि आप अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखोगे.’
उमरान मलिक ने पूछा ये खास सवाल
उमरान ने शमी से पूछा कि वह प्रत्येक मैच में इतने शांत और खुश कैसे बने रहते हैं, उन्होंने कहा, ‘जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. आपको अपने कौशल पर भरोसा रखना चाहिए. शमी ने कहा, ‘जब आप शांतचित बने रहते हैं और अपने कौशल पर भरोसा रखते हैं तो आपके पास अपनी रणनीति के अनुसार चलने का अच्छा मौका होता है. अपनी मुस्कान बनाए रखो क्योंकि यह सीमित ओवरों का क्रिकेट है जिसमें किसी की भी धुनाई हो सकती है. लेकिन खुद पर भरोसा रखो तथा पिच पर ध्यान दो और उसी के अनुसार गेंदबाजी करो.’
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top