Sports

mohammad siraj become the no 1 bolwer in latest icc odi bowling ranking world cup 2023 | ODI Ranking: ICC ने किया बड़ा ऐलान, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज



ICC Bowling Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. ये खिलाड़ी वनडे में दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज बन गया है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मैच में भी ये खिलाड़ी ही टीम इंडिया की जीत का हीरो रहा था. वर्ल्ड कप से पहले ये भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.
ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर-1 ODI गेंदबाजआईसीसी पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कोलंबो में श्रीलंका को 50 रन पर आउट करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के तूफान ने उन्हें आईसीसी पुरुष वनडे बॉलिंग रैंकिंग के टॉप पर पहुंचा दिया है. वह वनडे में दुनिया के नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले वह मार्च 2023 में वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने थे.
 
— ICC (@ICC) September 20, 2023
एशिया कप 2023 में मचाया धमाल
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टूर्नामेंट में 12.2 की औसत से 10 विकेट लिए. इससे उन्होंने ताजा रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगा दी है. वह हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं.
फाइनल मैच में बने टीम की जीत के हीरो
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए. इस दौरान सिराज ने 1 ओवर में 4 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मैच में पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका और कुसल मेंडिस को अपना शिकार बनाया. इनमें से 3 खिलाड़ी को अपना खाता भी नहीं खोल सके.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top