Sports

Mohammad Shami targeted over his social media post wishes on dussehra | ‘फतवा जारी हो सकता है…’ भगवान राम की तस्वीर पोस्ट कर कट्टरपंथियों के निशाने पर आए मोहम्मद शमी



Mohammad Shami Wishes on Dussehra: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नजर आए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा तो बनाया गया लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते वह खेल नहीं पाए. इस बीच वह अपने एक ट्वीट के कारण कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए. 
शमी ने दशहरे पर दी शुभकामनाएं
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं दीं. इसी के कारण वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर ही कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट को धर्म से जोड़कर उन्हें बुरा-भला कहा जाने लगा. इतना ही नहीं, उन्हें नाम तक बदलने की सलाह दी जाने लगी. हालांकि शमी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. शमी के इस ट्वीट को अभी तक 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है.
भगवान राम की तस्वीर पोस्ट की
शमी ने अपने ट्वीट में भगवान राम की तस्वीर भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, ‘दशहरा के इस पावन पर्व पर मेरी भगवान राम से यही प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और सफलता लाएं. आपको और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.’ इस ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि उनके खिलाफ फतवा जारी हो सकता है. हालांकि कई फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया है. 
On the happy occasion of Dussehra, I pray that Lord Ram fills your life with lots of happiness, prosperity, and success. Happy Dussehra to you and your family. #mdshami11 #Dussehra pic.twitter.com/wsFk7M1Gj5
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 5, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाय हैं शमी
शमी ने मैनचेस्टर में इसी साल जुलाई में अपना आखिरी वनडे खेला था. इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का भी हिस्सा थे. वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप-2022 में बतौर स्टैंडबाय चुना गया है. शमी ने अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 
ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कहां हैं? – न्यूयॉर्क शहर के मेयर-चुने हुए की जन्मस्थली क्या है – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ज़ोहरन मामदानी ने न्यूयॉर्क शहर के पहले…

Virtusa Foundation Restores Ranglal Kunta Lake in Hyderabad’s Financial District
Top StoriesNov 5, 2025

विर्टसा फाउंडेशन ने हैदराबाद के वित्तीय जिले में रंगलाल कुंटा झील को बहाल किया

हैदराबाद: विर्टूसा कॉर्पोरेशन, एक प्रमुख उत्पाद और प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी, अपने फ़िलांथ्रोपिक हिस्से विर्टूसा…

Centre withdraws notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस वापस लिया

पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top