Sports

Mohammad Shami angry on Pakistan and trollers slams Pak cricketers for creating controversies in world cup | सुन लो पाकिस्तान वालों… शमी ने सबकी बोलती बंद कर दी, अब ध्यान रखेंगे पड़ोसी!



Mohammad Shami Post : टीम इंडिया भले ही वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) नहीं जीत सकी लेकिन उसके खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा. चाहे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली हों या सर्वाधिक विकेट लेने वाले पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), बस एक दिन खराब होने से करोड़ों फैंस का सपना टूट गया. पेसर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप-2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए. अब उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को करारा जवाब दिया है.
बेवजह खड़े किए विवादभारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप-2023 खेला गया. इस आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने बेवजह विवाद खड़ा किया. भारतीय टीम को लेकर उल्टे-सीधे बयान दिए गए, कभी टॉस को लेकर भी कुछ-कुछ कहा गया. इतना ही नहीं, ये तक कहा गया कि भारतीय टीम को दूसरी गेंद मिलती है. अब मोहम्मद शमी ने इस पर करारा जवाब दिया है और सबकी बोलती बंद कर दी. शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो उनके एक इंटरव्यू का है. 
‘कुछ को हजम नहीं हो रहा…’
शमी ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘मैं किसी को ब्लेम नहीं करता हूं. दुआ करता हूं कि और 10 लोग आएं ऐसा प्रदर्शन करके. मुझे तो कभी जलन होती नहीं. अगर आप दूसरे की सफलता को इंजॉय करना सीख लोगे तो मुझे लगता है कि काफी बेहतर खिलाड़ी बनोगे. मैं कुछ नहीं करता बस जो है ऊपर वाला, वही देने वाला है.’ जब मोहम्मद शमी से इस पर समझाने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘कई दिनों से सुन रहा था, जब से वर्ल्ड कप चल रहा है, मैं तो खेल नहीं रहा था. जब खेला तो 5 विकेट लिए. अगले मैच में 4 विकेट लिए फिर से 5 विकेट अपने नाम किए. कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को ये हजम नहीं हो रही. बात तो मैं क्या करूं. उनके दिमाग में ये है कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं. सर्वश्रेष्ठ वही होता है जो टाइम पर प्रदर्शन करे. मैं उसी को मानता हूं जो कड़ी मेहनत करे.’
 
Mohammed Shami gave a hard reply to Pakistan. https://t.co/IYOCJ9tuOh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2023
शमी ने गेंद पर कही ये बात
पेसर मोहम्मद शमी ने आगे कहा, ‘अब आप उसमें विवाद बनाए जा रहे हो, सुनाए जा रहे हो. तुम्हें गेंद कुछ और रंग की मिल रही है, किसी और कंपनी की मिल रही है. आईसीसी ने तुम्हें अलग से गेंद दी. अरे भाई सुधर जाओ यार. उनकी वही चीज वसीम भाई ने भी एक इंटरव्यू में जो उनका चलता है उसमें समझाई है, साफ-साफ कि कैसे गेंद आती है बॉक्स में, कैसे चुनते हैं. कौन सी टीम पहले जाती है. उसके बाद भी. तब भी समझ आता है, जब आप खिलाड़ी ना हो, आप उस लेवल पर ना खेले हो लेकिन आप एक्स-प्लेयर हो. आप ये सब बातें करोगे तो मुझे नहीं लगता कि लोग हंसने के अलावा कोई और काम करेंगे.’



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

Scroll to Top