Sports

mohammad rizwan and harmanpreet kaur ICC Player of the Month axar patel | ICC Player of the Month: अक्षर पटेल का सपना तोड़ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बना ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, भारतीय कप्तान का भी दिखा जलवा



ICC Player of the Month: आईसीसी ने सितंबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सितंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शामिल थे, लेकिन वह ये अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके. 
अक्षर पटेल का टूटा सपना
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने भारत के अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को अवॉर्ड की दौड़ में पीछे छोड़ा. रिजवान ने भी सितंबर में शानदार फॉर्म दिखाई थी. मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘इस तरह की उपलब्धियों से आपका हौसला बढ़ता है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और ऑस्ट्रेलिया में भी यही लय बरकरार रखना चाहता हूं. मैं यह अवॉर्ड पाकिस्तान के उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हैं.’
भारतीय महिला कप्तान का दिखा जलवा 
हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस अवॉर्ड की दौड़ में अपनी साथी और उपकप्तान स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़ा. हरमनप्रीत ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ‘अवॉर्ड के लिए नामित होना ही बड़ी बात है और इसे जीतना शानदार अहसास है. स्मृति और निगार के साथ नामित होने के बाद विजेता बनकर अच्छा लग रहा है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में मुझे हमेशा गर्व होता है तथा इंग्लैंड में ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहेगी.’
इंग्लैंड के खिलाफ रहीं काफी सफल 
हरमनप्रीत के लिए सितंबर का महीना यादगार रहा. भारत ने उनकी अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत ने इस तरह से 1999 के बाद इंग्लैंड में वनडे में पहली सीरीज जीती थी. उन्होंने तीन मैचों में 221 रन बनाए. उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि इसके बाद दूसरे वनडे में 111 गेंदों पर 143 रन बनाए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

कौन निभा सकता है भुवन का रोल? आमिर खान के जवाब पर विक्की कौशल ने किया रिएक्ट
Uttar PradeshSep 21, 2025

मां दुर्गा की प्रतिमाओं में झलकती श्रद्धा, शादी के बाद निर्मला क्‍यों बनी मूर्तिकार, जानें हकीकत

चंदौली. उत्‍तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के गोधना गांव की रहने वाली निर्मला देवी सिर्फ…

Scroll to Top