Sports

Mohammad Kaif playing 11 for last test match against england india siraj out umesh yadav | IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले दिग्गज ने बताई Playing 11, इस बॉलर को किया OUT



IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ बचा एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना हो चुकी है. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है. उन्होंने एक स्टार गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाया है. 
इस खिलाड़ी को किया बाहर 
मोहम्मद कैफ ने पहले टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को बाहर कर दिया है. उन्होंने सिराज की जगह उमेश यादव को जगह दी है. जबकि सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया था. सिराज ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. 
दोनों टीमों के पास हैं नए कप्तान 
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, जो रूट की जगह इंग्लैंड का कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है. इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं. ऐसे में अगर भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना है, तो इंग्लैंड के खतरनाक बॉलर्स से पार पाना होगा. 
सीरीज में आगे है टीम इंडिया 
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत पिछले साल हुई थी. चार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. वहीं, कोरोना महामारी की वजह से एक टेस्ट मैच नहीं हो पाया था. टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें मैच जिता सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा की विदेश में ये पहली सीरीज है. 
मोहम्मद कैफ के द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जडेजा/अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह
 



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Uttarakhand marks silver jubilee with special assembly session to debate progress, plan the next 25 years

Scroll to Top