Sports

Mohali T20 Afghanistan set a target of 159 runs nabi shines Highest total for Afghanistan vs India | भारत ने आजमाए 6 बॉलर्स, AFG ने भारत के खिलाफ ठोका टी20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर



India vs Afghanistan 1st T20: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 (IND vs AFG 1st T20) मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए. ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए पेसर मुकेश कुमार और स्पिनर अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. 
टी20 में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोरभारतीय टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. वह सितंबर-2022 के बाद से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने मोहाली में इस मैच में टॉस जीता और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 158 रन जोड़े. इस तरह टी20 में भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इससे पहले अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप -2021 के दौरान अबु धाबी में भारत के खिलाफ 7 विकेट पर 144 रन जोड़े थे.
नबी का बल्ले से कमाल
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रनों की अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (23) और कप्तान इब्राहिम जादरान (25) ने 50 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर नंबर-3 पर उतरे अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन जोड़े. 
भारत ने आजमाए 6 बॉलर्स
भारत ने इस मैच में 6 गेंदबाजों को आजमाया. अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंद थमाई. अर्शदीप, मुकेश और अक्षर ने 4-4 ओवर फेंके, जबकि सुंदर और बिश्नोई ने 3-3 ओवर किए. शिवम दुबे ने 2 ओवर फेंके और 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल सबसे सफल रहे जिन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. मुकेश को भी 2 विकेट मिले लेकिन उन्होंने 8.20 के इकॉनमी रेट से 33 रन लुटा दिए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top