Sports

Moeen Ali Bowled by Mitchell Marsh Ashes Series ENG vs AUS 3rd Test Stumps got down Watch video | Ashes : रॉकेट की स्पीड से आई गेंद और उखाड़कर दूर फेंक दी गिल्ली, बल्लेबाज को भी नहीं हुआ यकीन



Moeen Ali Bowled, ENG vs AUS 3rd Test : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच में एक गेंदबाज ने जैसे कोहराम मचा दिया.
इंग्लैंड को मिला 251 रन का टारगेटइस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद इंग्लिश टीम 237 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 224 रन पर सिमटी, जिससे इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने चौथे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए थे. 
उखड़कर दूर गिरी गिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को पारी के 14वें ओवर के लिए कप्तान पैट कमिंस ने गेंद थमाई. इस ओवर की 5वीं गेंद पर स्टार्क ने मोईन अली (Moeen Ali) को बोल्ड किया. ये गेंद 144.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई. मोईन इसे समझने में गलती कर बैठे और गेंद ने सीधे गिल्ली बिखेर दी. गेंद इतनी रफ्तार में थी कि गिल्ली दूर जाकर गिरी. मोईन ने 15 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पहली पारी में कमिंस ने झटके थे 6 विकेट
इंग्लैंड ने जब पहली पारी में 237 रन बनाए, तब उसके कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. दिलचस्प है कि इंग्लैंड की तरफ से ये पारी में बेस्ट स्कोर था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंद से कमाल दिखाया और 6 विकेट झटके. स्टार्क ने 2 विकेट लिए थे.



Source link

You Missed

Allahabad HC orders SP MP to pay Rs 30k monthly maintenance to his fourth wife amid marital dispute
Top StoriesNov 5, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चौथी पत्नी के साथ विवाद के दौरान एसपी एमपी को हर महीने ३० हजार रुपये का निर्वाह भत्ता देने का आदेश दिया है

आजकल अपने बेटे के साथ आगरा में रहने वाली रुमाना ने कहा कि नादवी ने उन्हें शादी से…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

Scroll to Top