Sports

Moeen Ali 3 Wicket Spell Against Delhi Capitals IPL 2022 Chennai Super Kings CSK vs DC | IPL 2022: फॉर्म में लौटा धोनी का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर, दांव पर था IPL करियर!



Moeen Ali Performance In IPL 2022: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम वापस फॉर्म में लौट रही है. चेन्नई ने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार भी रखा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही काफी कामयाब रहे. इस मैच में धोनी के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर ने भी अच्छा खेल दिखाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
फॉर्म में लौटा धोनी का ये मैच विनर
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सीजन की शुरुआत से पहले ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मोईन अली (Moeen Ali) ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में मोईन अली ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वे इस मैच में बहुत ही किफायती साबित हुए और सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. इस मैच से पहले मोईन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल 2022 में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए थे.
पिछले सीजन टीम को बनाया था चैंपियन 
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. मोईन ने 15 मैच में 357 रन बनाए थे. वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी, लेकिन इस सीजन में अभी तक मोईन ऐसा करने में नाकाम रहे थे.
जीत से CSK का विश्‍वास बढ़ा
मैच के बाद मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा,’ये जीत हमारे लिए शानदार रही. इस जीत के कारण हमारा विश्‍वास काफी बढ़ा है.’ अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए मोइन अली ने कहा, ‘मेरा प्रमुख लक्ष्‍य गेंद को स्पिन कराना था और पिच से मुझे मदद मिल रही थी.’ मोईन अली के अलावा इस मैच में सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रॉवो और मुकेश चौधरी ने 2-2 विकेट हासिल किए, महेश तीक्ष्णा के खाते में 1 विकेट गया.  
चार बार की चैंपियन है CSK
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में है. टीम के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब की दहलीज पर ले जा सकते हैं. टीम के पास रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. 



Source link

You Missed

34 lakh Aadhaar card holders identified as 'deceased' in West Bengal, UIDAI informs EC
Top StoriesNov 13, 2025

पश्चिम बंगाल में 34 लाख आधार कार्ड धारकों को ‘मृत’ के रूप में पहचाना गया है, UIDAI ने EC को सूचित किया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 34 लाख से अधिक आधार कार्ड धारकों को ‘मृत’ पाया गया है, जिसकी शुरुआत…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

नोएडा समाचार : एनसीआर के इनोवेटर्स को मिलेगा साझा मंच! छात्रों को एक्सपर्ट्स से जोड़ेगी ओपन सोर्स कम्युनिटी

शारदा विश्वविद्यालय ने ओपन सोर्स ‘एनसीआर कम्युनिटी’ का शुभारंभ किया है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के युवाओं…

Mumbai court clerk held for accepting Rs 15 lakh bribe, additional sessions judge 'wanted': ACB
Top StoriesNov 13, 2025

मुंबई कोर्ट के क्लर्क को 15 लाख रुपये के घूस के लिए गिरफ्तार किया, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ‘चाहिए’: एससीबी

मुंबई: एक नागरिक क्लर्क-टाइपिस्ट को आरोप है कि उन्होंने एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के लिए एक रुपये 15…

Scroll to Top