Modi Visit in Varanasi : प्रधानमंत्री के काशी दौरे को लेकर अफसरों में समाया डर, दो बार पहले भी लौटा चुकी ये आसमानी शक्ति

admin

खंडवा-इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा: रांग साइड से आई कार ने ली तीन पीढ़ियों की जान

Last Updated:July 29, 2025, 21:43 ISTPM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियों के बीच एक डर हर किसी को सता रहा है. CM योगी ने आज खुद जनसभा स्थल का दौरा किया. पीएम मोदी का वाराणसी दौरावाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे (PM Modi Varanasi Visit) के लिए अफसरों से लेकर बीजेपी नेता तक तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि पीएम के आगमन के तैयारियों की बीच एक डर हर किसी को सता रहा है. उसके लिए भी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. 2 अगस्त को पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान पीएम वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में बलौनी से काशी वासियों को 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे.बन रहा ऐसा पंडाल

पीएम के इस दौरे में कहीं मौसम न विलेन बन जाए, ये डर अफसर और बीजेपी नेताओं को सता रहा है. इसी को देखते हुए सेवापुरी के बलौनी में मोदी की जनसभा स्थल पर वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है. जर्मन हैंगर तकनीक से इस पंडाल को बनाया जा रहा है. इस पंडाल की लंबाई करीब 250 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है. वाराणसी काशी क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पटेल की मानें तो पीएम के आगमन की तैयारियां काफी अच्छे ढंग से की जा रही हैं. सीएम योगी ने भी आज जनसभा स्थल का दौरा कर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

2015 में 2 बार रद्द करना पड़ा दौराभारी बारिश के कारण 28 जून 2015 को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा रद्द करना पड़ा था. इस दौरान पीएम के जनसभा स्थल पर पानी भर गया था. इसके बाद, 16 जुलाई 2015 को भी बारिश के कारण ही पीएम का वाराणसी दौरा रद्द करना पड़ा. इस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को फोरलेन सहित अन्य कई सौगातें देने वाले थे. हालांकि बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल पूर्वी यूपी के वाराणसी और उससे सटे इलाको में बादलों की आवाजाही आने वाले 2 से 3 दिनों में और कम होगी. इस दौरान सिर्फ छिटपुट बारिश ही हो सकती है.

Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshPM के काशी दौरे को लेकर समाया डर, दो बार पहले भी लौटा चुकी ये आसमानी शक्ति

Source link