Uttar Pradesh

Model wine shop worker beaten by death in gorakhpur upns



गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में पुलिस पिटाई में मारे गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अभी थमा नहीं था. वहीं बीते 72 घंटे के बाद ही मनबढ़ों ने मॉडल शॉप (Model Shop) के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम ऑर्डर लेने में देरी को लेकर मनबढ़ों ने हाकी-डंडे से पीटकर कर्मचारी को अधमरा कर दिया है. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. जबकि एक कर्मचारी के घायल होने की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
दरअसल मॉडल शॉप की कैंटीन पर लेनदेन के विवाद में कैंटीन के कर्मचारी मनीष प्रजापति की जमकर पिटाई की है. डीएवी डिग्री कॉलेज के चर्चित पूर्व छात्रनेता का नाम लेकर मनबढ़ों ने कैंटीन कर्मचारी की पिटाई की है. इस दौरान गंभीर घायल कर्मचारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि मॉडल शॉप की कैंटीन में लगे सीसीटीवी में मनबढ़ों की करतूत कैद हुई है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नशे में धुत्त मनबढ़ों ने कैंटीन कर्मचारी की जमकर पिटाई की है. हाकी-डंडे से पिटाई से अधमरे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि वारदात के बाद आरोपी मनबढ़ मौके से फरार हो गये हैं. जबकि सूचना पर डीआईजी रविन्द्र गौड़ और एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया है.
क्या राजा भैया भी ओवैसी के साथ करेंगे गठबंधन? दशहरे के बाद कर सकते है ऐलान
साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच का लगाया गया है. मामला रामगढ़ताल थाना के वरदायिनी मॉडल शॉप का है. जहां मनबढ़ों ने मॉडल शॉप की कैंटीन पर जमकर उत्पात मचाया है. हाकी-डंडे से लैस मनबढ़ों ने कैंटीन के कर्मचारी द्वारा पैसा मांगे जाने को लेकर उसकी जमकर पिटाई की है. इस मामले में एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि मॉडल शॉप पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने कर्मचारी की पिटाई की थी. जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बता दें कि रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पिटाई के बाद अब 72 घंटे के अंतराल पर मॉडल शॉप के कर्मचारी मनीष प्रजापति की पिटाई से मौत होने की घटना से इलाके में सनसनी मची है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top