Mock Drill Timing in UP : यूपी के 19 जिलों में आज कितने बजे होगी मॉक ड्रिल, देखें टाइमिंग की पूरी लिस्ट – at what time Mock Drill war siren sound be heard in these uttar pradesh 19 districts know full list of timings complete details

admin

यूपी के 19 जिलों में आज कितने बजे होगी मॉक ड्रिल, देखें टाइमिंग की पूरी लिस्ट

लखनऊ. पूरे यूपी में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘नए खतरे’ सामने आए हैं, इसलिए मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है. एक वीडियो भी शेयर किया गया है कि ‘मॉक ड्रिल’ कैसे की जाए. पुलिस टीमें सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेंगी.अफवाह या गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मॉक ड्रिल को लेकर कई राज्यों में एडवाइजरी जारी की गई है.

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 7 मई 19 जिलों की पहचान की गई है जिन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है. ‘ए’ कैटेगरी में एक, दो को ‘सी’ कैटेग्री और शेष को ‘बी’ कैटेगरी में रखा गया है. इन जिलों में कितने बजे मॉक ड्रिल होगी, इसकी टाइमिंग लिस्ट भी सामने आ गई है.

Mock Drill in UP : पूरे यूपी में होगी मॉक ड्रिल, 19 जिले खास, नरोरा को क्यों रखा गया सेंसेटिव एरिया में?

केटेगेरी (A): केटेगेरी (A) बुलंदशहर का नरोरा शामिल है. नरोरा (बुलंदशहर) में शाम 4 PM मॉकड्रिल होगी.

केटेगेरी (B) में आने वाले जिलों में कानपुर में सुबह 9:30 AM और शाम 4 PM, आगरा में रात 8 बजे, प्रयागराज में शाम 6:30 बजे, गाजियाबाद में सुबह 10 बजे और रात 8 बजे, झांसी में शाम 4 बजे, लखनऊ में शाम 7 बजे, मथुरा में शाम 7 बजे, मेरठ में शाम 4 बजे, सहारनपुर में शाम 4 बजे, चंदौली में शाम 7 बजे, सरसावा में शाम 4 बजे, बरेली में रात 8 बजे, गोरखपुर में शाम 6:30 बजे, मुरादाबाद में दोपहर 12 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी. वाराणसी का समय निर्धारित नहीं हुआ है. गृह मंत्रालय का आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी.

केटेगेरी (C) की बात करें तो बागपत में शाम 7 बजे मॉक ड्रिल आयोजित होगी. मुजफ्फरनगर में शाम 4:00 बजे श्री राम कॉलेज में मॉक ड्रिल होगी. ग्रामीण स्तर पर तहसील, ब्लॉक और गांव में भी मॉक ड्रिल होगी.

यूपी में 259 स्थानों पर बजेगा युद्ध का सायरन यूपी के मेरठ में शाम को ‘जंग’ का सायरन बजा. सायरन बजाकर मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस की गई. मीडिया रिपोर्ट्स एक मुताबिक, यूपी के 259 स्थानों पर आज मॉक ड्रिल होनी है. नागरिक सुरक्षा विभाग को मॉक ड्रिल कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मॉक ड्रिल के दौरान तेज सायरन की आवाज सुनाई देंगी.

Source link