Uttar Pradesh

मोबाइल, स्क्रिप्ट और एडिटिंग….. छात्रों की मेहनत ने रचा “एक्सप्लोर 75 डिस्ट्रिक्ट”, देखिए सारी डिटेल्स

Last Updated:January 24, 2026, 21:44 ISTकानपुर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्रों ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस पर कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का ध्यान खींचा. “एक्सप्लोर 75 डिस्ट्रिक्ट” नामक इस प्रोजेक्ट में छात्रों ने अपने हाथों से 75 जिलों की 75 अनोखी कहानियां तैयार कीं. जानिए कैसे मोबाइल कैमरा, स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग की कला ने छात्रों को राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत से रूबरू कराया.ख़बरें फटाफटकानपुर. उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक अनोखी पहल की, जिसने सबका ध्यान खींचा. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने “एक्सप्लोर 75 डिस्ट्रिक्ट” नाम से एक प्रोजेक्ट तैयार किया. इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों पर 75 एक-एक मिनट के वीडियो बनाए गए, जिनमें हर जिले का इतिहास, सामाजिक जीवन, राजनीतिक पहचान और सांस्कृतिक विरासत सरल भाषा में दिखाया गया.

वन प्रोडक्ट की जानकारी भी साझा स्थापना दिवस के कार्यक्रम में छात्रों की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, आर्थिक पृष्ठभूमि, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की जानकारी भी साझा की गई. खास बात यह रही कि इन सभी वीडियो को छात्रों ने खुद तैयार किया. स्क्रिप्ट लिखने से लेकर मोबाइल से शूटिंग, एंकरिंग और एडिटिंग तक पूरी जिम्मेदारी उन्होंने निभाई. इस प्रोजेक्ट ने छात्रों को न सिर्फ अपने राज्य को बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया, बल्कि पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं को सीखने का अवसर भी प्रदान किया.

छात्रों के कौशल विकास को बढ़ावा विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी ने कहा कि “एक्सप्लोर 75 डिस्ट्रिक्ट” विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के कौशल विकास को बढ़ाना था, जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में सह आचार्य डॉ. योगेंद्र पांडेय, सहायक आचार्य डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. हरिओम कुमार, सागर कनौजिया सहित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. सभी ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया. कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की यह पहल न केवल शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को नई और प्रभावशाली पहचान देने का भी एक मजबूत प्रयास साबित हुई.About the AuthorMadhuri Chaudharyपिछले 4 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और फिलहाल News18 में कार्यरत हूं. इससे पहले एक MNC में भी काम कर चुकी हूं. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बीट कवर करती हूं. खबरों के साथ-साथ मुझे…और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2026, 21:44 ISThomeuttar-pradeshहर जिले को दिखाया कैमरे की नजर से, 75 वीडियो में पूरी राज्य यात्रा, देखिए

Source link

You Missed

Scroll to Top