Last Updated:May 05, 2025, 22:13 ISTUP crime news : प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित फुलवा गांव में 52 वर्षीय छैला बाबू यादव की हत्या से हड़कंप मच गया. शव उनके घर के आंगन में चारपाई पर मिला, सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. शुरुआत…और पढ़ेंयूपी पुलिस प्रयागराज मर्डर केस की जांच कर रही है. हाइलाइट्सछैला बाबू यादव की हत्या से सनसनी फैल गई.पत्नी और बेटी पर हत्या का शक है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.प्रयागराज. संगम नगरी के सिटी जोन में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के फुलवा गांव में सोमवार को धारदार हथियार से 52 वर्षीय छैला बाबू यादव की हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक छैला बाबू यादव का शव उसके घर के आंगन में ही चारपाई पर मिला है. जबकि मृतक के सिर में धारदार और भारी वस्तु से चोट के निशान पाए गए हैं. हत्या की सूचना पर मौके पर एयरपोर्ट थाना पुलिस, फील्ड यूनिट, डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई. मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार और एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ है कि छैला बाबू की हत्या उसकी पत्नी गमला देवी और बेटी शिवानी ने मोबाइल की डिमांड पूरी न करने और खर्च के लिए रुपयों के विवाद में की गई है.
गौरतलब है कि मृतक छैला बाबू यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही घर वापस लौटा था. घटना के समय मृतक की पत्नी 48 वर्षीय गमला देवी मौजूद थी और बेटी 20 वर्षीय शिवानी यादव भी मौजूद थी. आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह में पत्नी गमला देवी और बेटी शिवानी ने ही छैला यादव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हत्या के पीछे परिजनों का कहना है कि रुपए के लेन देन को लेकर अक्सर विवाद होता था. घटना के तीन-चार दिन पहले भी मां और बेटी के साथ छैला बाबू यादव का विवाद हुआ था. शुरुआती जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है की बेटी शिवानी पिता से मोबाइल की डिमांड कर रही थी. जबकि मृतक की पत्नी गमला देवी भी रूपयों को लेकर छैला बाबू यादव पर दबाव बना रही थी. ग्रामीणों के मुताबिक मां-बेटी सुबह करीब 7:30 बजे घर से बाहर किसी सामान के साथ जाते हुए नजर आई थी. लेकिन जब वह लौटीं तो खाली हाथ लौटी. इसके बाद उन्होंने रोना धोना शुरू कर दिया और गमला देवी ने पति की हत्या की जानकारी लोगों दी.
पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि मृतक छैला यादव के छह बच्चे हैं. जिनमें चार बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ा बेटा 29 वर्षीय विकेश यादव दिल्ली में है. दूसरा बेटा 18 वर्षीय अंकेश यादव यूनाइटेड ग्रुप में मेस में काम करता है. वारदात के समय वह अपनी ड्यूटी पर ही मौजूद था. तीसरा बेटा 12 वर्षीय नितेश और चौथा बेटा 8 वर्षीय शिव केश भी घर पर मौजूद थे. जबकि बड़ी बेटी 24 वर्षीय दीपा यादव अपने ससुराल में थी.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. उनके मुताबिक हत्याकांड के खुलासे के लिए एयरपोर्ट थाना पुलिस के साथ ही एसओजी सिटी को भी जिम्मेदारी दी गई है. इस मामले में मृतक के बेटे अंकेश यादव ने ही अज्ञात के खिलाफ पिता की हत्या की तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल पुलिस शक के घेरे में आई मृतक की पत्नी गमला देवी और बेटी शिवानी से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस आस-पास के लोगों से भी बातचीत कर रही है. डीसीपी अभिषेक भारती का दावा है कि पुलिस जल्द हत्याकांड का खुलासा करेगी.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपत्नी-बेटी मोबाइल खरीदने की करती थी जिद, नहीं मानता था छैला बाबू, फिर मिला शव