Sports

मोबाइल फोन पर फ्री में देखने को नहीं मिलेगा WTC Final, जानें कहां देखें| Hindi News



WTC 2023 Final Live Streaming: टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के खिताब को छोड़कर आईसीसी के सभी खिताब अपने नाम किए हैं. लेकिन इस बार उसकी नजरें डब्ल्यूटीसी फाइनल के खिताब पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच द ओवल में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 के मैच तो जियो सिनेमा ने मोबाइल फोन पर फ्री में दिखाए थे. लेकिन WTC का ये फाइनल मैच फोन पर फ्री में देखने को नहीं मिलेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
फ्री में नहीं देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनलटीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC फाइनल खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले फाइनल मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं, मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ऐसे में मोबाइल फोन पर मैच देखने को लिए फैंस को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का स्सक्रिप्शन लेना होगा.
टीवी पर फ्री में देख सकते हैं ये मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्‍टार स्‍पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्‍पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी दिखाई जाएगी. डीडी इंडिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (फ्री डिश) और डीडी भारती 1.0 (फ्री डिश) की जरूरत पड़ेगी। जिस पर आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं.
भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा.
WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top