विजय कुमार/नोएडा. नोएडा, ग्रेटर-नोएडा में मौजूद तमाम आवासीय सोसाइटियों में बुरा हाल है. यहां पर कई साल के इंतजार के बाद लोगों को उनके घर तो मिल गया है लेकिन बिल्डर की लापरवाही की वजह से अभी भी लोगों को सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हो रहा है नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एटीएस प्रिस्टिन सोसायटी के निवासियों के साथ. जिसको लेकर यहां निवासियों ने शनिवार को बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की.नोएडा के सेक्टर 150 स्थित एटीएस बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते यह लोग एटीएस बिल्डर की प्रिस्टिन सोसायटी के निवासी है. यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा उन्हें घर तो दे दिया गया है लेकिन सोसायटी में अभी भी तमाम मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई है. जिसकी वजह से यहां के लोगों को आए दिन समस्या होती है. बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मोटा चार्ज तो लिया जाता है लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नाम पर काम बिल्कुल जीरो है. जिसकी वजह से आज उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा. इससे पहले भी वाकई बार यह लोग प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन बिल्डर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.क्या है लोगों का आरोप?सरला राणा ने बताया कि पहले जब उन्होंने घर बुक कराया था तो कई साल बिल्डर के चक्कर लगाने के बाद उन्हें उनके घर मिला. अब घर मिलने के बाद बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस चार्ज तो लिया जा रहा है लेकिन साफ-सफाई और सुरक्षा के नाम पर कोई भी काम नहीं किया जा रहा है. वहीं अश्वनी शर्मा ने बताया की सोसायटी में जगह-जगह बिजली के तार खुले पड़े रहते हैं. जगह-जगह लोहे का सरिया निकला रहता है, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी बिल्डर द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता है.मेंटेनेंस स्टेट मैनेजर ने दिया ये जवाबसोसायटी के मेंटेनेंस स्टेट मैनेजर मयंक आनंद से कॉल कर मामले के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने बताया कि अगर सोसाइटी में सुविधा नहीं होती तो लोगों को हैंड ओवर कैसे मिल जाता. उन्होंने माना कि थोड़ा बहुत काम सोसाइटी में बाकी है जिसे कंपनी द्वारा लगातार पूरा कराया जा रहा है. मयंक ने बताया कि सोसायटी में साफ-सफाई, सिक्योरिटी आदि सुविधाएं उपलब्ध है और बची हुई चीजों को जल्द से जल्द सही कर लिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 22:15 IST



Source link