Uttar Pradesh

मलमास में राधा रानी मंदिर में खेली गई होली, भक्तों ने खूब उड़ाया अबीर-गुलाल



सौरव पाल/मथुरा. ब्रज में हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है और इन त्योहारों के दर्शन के लिए पूरे विश्व से लोग आते है, लेकिन पुरषोत्तम माह एक ऐसा महीना होता है जिसमें वर्ष भर में होने वाले सभी उत्सव एक महीने में मनाए जाते हैं. उसी कड़ी में बरसाना में विश्व प्रसिद्ध होली दोबारा मनाई गई.

बरसाना के श्री लाडली जी महाराज मंदिर में 27 जुलाई को होली उत्सव मनाया गया है. जिसमें बरसाना के ग्वालों और गोस्वामियों ने समाज गायन किया और जिस तरह से फागुन के महीने में नंदगांव के ग्वालों को होली का निमंत्रण भेजा जाता है. ठीक उसी प्रकार परंपरा को निभाते हुए गोस्वामियों ने नंदगांव के ग्वालों को होली का निमंत्रण भेजा और मंदिर परिसर में रंग गुलाल और फूलों से होली खेली गई.

नंदगांव के ग्वालों को भेजा जाता है निमंत्रणमंदिर सेवायत मुरली मनोहर गोस्वामी ने बताया कि होली एक अजर अमर उत्सव है, जिसे बरसाना में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो होली फाल्गुन के महीने में खेली जाती है, लेकिन पुरषोत्तम माह में ठाकुर जी के वर्ष भर के उत्सवों को मनोरथ के रूप में मनाने की परंपरा है और उसी श्रृंखला में बरसाना में होली उत्सव मनाया गया है.

पुरषोत्तम माह में होली उत्सव को सूक्ष्म रूप से मनाया जाता है. जिसमें मंदिर की सभी परंपराएं निभाई जाती है. जिसमें नंदगांव के ग्वालों को निमंत्रण भेजा जाता है और मंदिर परिसर में होली के समाज और पद गायन किए जाते है और रंगों और फूलों के साथ होली खेली जाती है.मंदिर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह अपने आप को बड़े सौभाग्यशाली मानते है कि उन्हें पुरषोत्तम माह के इस पवित्र महीने में राधारानी के मंदिर में आकर ब्रज की प्रसिद्ध होली खेलने का मौका मिला.
.Tags: Holi, Latest hindi news, Local18, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 15:15 IST



Source link

You Missed

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Scroll to Top