अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : मकर संक्रांति का दिन धार्मिक महत्व के साथ पतंगबाजों के लिए भी खास होता है. पूर्वांचल में इस दिन आसमानों में रंग-बिरंगे पतंग दिखते है. इस बार रंग-बिरंगे पतंगों के बीच एक खास पतंग भी वाराणसी के आसमानों में देखने को मिलेगा. वाराणसी के बाजारों में इस बार “बुलडोजर बाबा” वाली पतंग की खासी डिमांड है. वाराणसी के सबसे बड़े बाजार में ये पतंग छाए हुए हैं.

बुलडोजर बाबा वाली इस पतंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी है. इसके अलावा बुलडोजर को भी जगह मिली है. इतना ही नहीं इस पतंग पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल भी छपा है. दुकानदार अरविंद ने बताया कि रंग बिरंगे पतंगों के बीच बुलडोजर बाबा पतंग युवाओं को पंसद आ रहा है.

क्या है इस पतंग की डिमांड का कारण?सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों में इस पतंग की डिमांड है. यहां के दुकानदार इन पतंगो की सप्लाई वहां कर रहे है. इस पतंग की कीमत 5 से 15 रुपये तक है. पतंग के शौकीन आदित्य ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति पर वो बुलडोजर बाबा वाली ही पतंग उड़ाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर ऐक्शन से माफियाओं की कमर तोड़ी है और कानून का राज कायम किया है. उसी को समर्थन करने के लिए हम लोग ये पतंग उड़ाएंगे.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 20:56 IST



Source link