Sports

मजबूरी में पाकिस्तान से खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी… BCCI की बेड़ियों में जकड़े प्लेयर्स, पूर्व खिलाड़ी बड़ा बयान



IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हुए दो दिन ही हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख 14 सितंबर है. लेकिन इससे पहले ही बवाल मचा हुआ है. बीसीसीआई के विरोध में कई बयान देखने को मिले, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने साफ कहा कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना नहीं चाहते हैं लेकिन उन्हें मजबूरन मैच खेलना होगा. 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गर्माया माहौल
अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद माहौल गर्माया हुआ है. दोनों देशों के बीच काफी तनाव देखने को मिला. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द करना पड़ा. अब एशिया कप शेड्यूल का मुद्दा तूल पकड़ चुका है. मनोज तिवारी भी बीसीसीआई के फैसले से नाखुश नजर आए हैं. उन्होंने साफ कहा कि यह मुकाबला नहीं होना चाहिए.
क्या बोले मनोज तिवारी?
आईएएनएस से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘भारत का नागरिक और खिलाड़ी होने के नाते मैं नहीं चाहता कि ये मैच हो. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमें पाकिस्तान के साथ खेलने की सोच नहीं रखनी चाहिए. निर्दोष लोग मरे, जंग हुई, जवान शहीद हुए. इतना सबकुछ होने के बाद हम पाकिस्तान के साथ कैसे खेल सकते हैं.’
भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते
उन्होंने आगे कहा ‘यह पहली बार नहीं है. हर बार आतंकी घटना होती है. निर्दोष लोग मारे जाते हैं, कुछ समय के लिए विरोध होता है. फिर एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान खेलने लगते हैं. मैं नहीं चाहता कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ खेले. मैं मानता हूं कि खेल जीवन से ज्यादा अहम नहीं है. खिलाड़ी भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहते, लेकिन बोर्ड से अनुबंधित होने की वजह से सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोल सकते.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 5वें टेस्ट में बदल जाएगी प्लेइंग-XI… स्विंग मास्टर का होगा डेब्यू, पलक झपकते बिखेर देता है गिल्लियां
BCCI के मुताबिक चलते हैं खिलाड़ी
मनोज तिवारी ने कहा, ‘खिलाड़ी बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक ही चलते हैं. बीसीसीआई को केंद्र सरकार से निर्देश मिलता है. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का निर्णय भी केंद्र सरकार से सहमति मिलने के बाद ही बीसीसीआई द्वारा लिया गया होगा.’



Source link

You Missed

authorimg
Nitish Kumar to swear in for 10th term, NDA gears up for fresh power play
Top StoriesNov 20, 2025

नीतीश कुमार 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, एनडीए ने ताजा शक्ति खेल की तैयारी शुरू कर दी है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…

Scroll to Top