Sports

मजबूरी में गिल को मिली कप्तानी… दिग्गज ने डंके की चोट पर ठुकराया BCCI का ऑफर, कप्तानी पर बड़ा खुलासा



India vs England Test: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज में महज 3 दिन का समय बाकी है. इससे पहले टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये मुद्दा पिछले महीने तूल पकड़ता दिखा था, जब बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी. क्योंकि कप्तानी की रेस में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को एकमात्र जीत दिलाने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह भी थे. अब खबर है कि शुभमन गिल बीसीसीआई की दूसरी च्वाइस थे, टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने डंके की चोट पर बीसीसीआई का ऑफर ठुकरा दिया था.
रोहित-कोहली का संन्यास
पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ा हुआ है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास ने आग में घी डालने का काम किया. कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद बीसीसीआई जमकर ट्रोल हुआ. अब सवाल था कप्तान कौन रहेगा, रेस में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे थे. इसके बाद केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे ऑप्शन भी बोर्ड के पास थे. अंत में गिल की कप्तानी का ऐलान हुआ. अब टेस्ट सीरीज से महज 3 दिन पहले जसप्रीत बुमराह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. 
क्या बोले जसप्रीत बुमराह? 
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक के साथ इंटरव्यू में बुमराह ने कहा, ‘आईपीएल के दौरान रोहित और विराट के रिटायर होने से पहले, मैंने बीसीसीआई से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने कार्यभार के बारे में बात की थी. मैंने उन लोगों से बात की है जिन्होंने मेरी पीठ का इलाज किया है. मैंने सर्जन से भी बात की है, जिन्होंने हमेशा मुझसे कहा है कि कार्यभार के बारे में आपको कितना होशियार रहना है. इसलिए मैंने उनसे बात की और फिर हम इस नतीजे पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा होशियार रहना होगा.’
ये भी पढे़ं… नामुमकिन: T20 इतिहास का सबसे बड़ा छक्कों का बवंडर,खड़े-खड़े इस बैटर ने ठोके 119 रन, लिस्ट में बन गया टॉपर
BCCI से किया इनकार
बुमराह ने आगे बताया,’इसलिए मैंने बीसीसीआई को फोन किया और कहा कि मैं नेतृत्व की भूमिका में नहीं देखा जाना चाहता क्योंकि मैं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टेस्ट मैच नहीं दे पाऊंगा. हां, बीसीसीआई नेतृत्व के लिए मेरी ओर देख रहा था. लेकिन फिर मुझे कहना पड़ा कि नहीं, यह टीम के लिए भी उचित नहीं है, आप जानते हैं कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैचों की कप्तानी कोई और कर रहा है, दो मैचों की कप्तानी कोई और कर रहा है. यह टीम के लिए उचित नहीं है. मैं हमेशा टीम को पहले रखना चाहता था.’



Source link

You Missed

Scroll to Top