नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप मार्च में खेला जाना है. उससे पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयारियों में जुट गई है और कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे सीरीज में भी भिड़ने वाली है. लेकिन इस बड़े मौके से पहले टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा बयान दिया है. मिताली सीरीज से पहले की तैयारियों पर खुलकर बोली हैं.
मिताली का बड़ा बयान
भारत की कप्तान मिताली राज ने रविवार को कहा कि शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज द्वारा आखिरी तक खेलना टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा. भारतीय टीम 4 मार्च से 3 अप्रैल तक आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी से एक वनडे सीरीज खेलेगी. मिताली ने आईएएनएस के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर हमें 2017 विश्व कप की तरह अच्छा प्रदर्शन करना है, तो 250 और 270 के स्कोर बनाने होंगे, जिसके लिए शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाजों द्वारा यह जिम्मेदारी लेनी होगी.’
जीतने के लिए करना होगा ये काम
मिताली ने कहा, ‘एक साझेदारी या दो अर्धशतकीय पारी खेलना किसी खिलाड़ी के लिए जरूरी होगा, ताकि अगर हमें और अधिक खेलने को मिले, तो शीर्ष क्रम योगदान दे चुका हो, मुझे लगता है कि यह 250-270 स्कोर करने का सही तरीका होगा. यह महत्वपूर्ण है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम सभी अपनी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी लें.’
टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन प्रारूप के बारे में बात करते हुए मिताली ने टिप्पणी की, ‘मुझे लगता है कि हमें हमेशा विश्व कप में सभी टीमों के साथ खेलना पसंद आया है, क्योंकि आपका एक दिन खराब हो जाने के बाद, यह आपको टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका देता है.’

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven
The Supreme Court has reduced the jail sentence of a man convicted of the rape of a minor…