mitchell marsh century pooran lethal batting destroyed gujarat titans rishabh pant lead lsg won by 33 runs | GT vs LSG: मार्श-पूरन के तूफान में उड़ी गिल की सेना, ऋषभ पंत की टीम ने गुजरात को घर में घुसकर रौंदा

admin

mitchell marsh century pooran lethal batting destroyed gujarat titans rishabh pant lead lsg won by 33 runs | GT vs LSG: मार्श-पूरन के तूफान में उड़ी गिल की सेना, ऋषभ पंत की टीम ने गुजरात को घर में घुसकर रौंदा



LSG vs GT Highlights: आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में 33 रनों से करारी शिकस्त दी. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने कमाल किया, जिससे पंत की टीम ने गुजरात को घर में घुसकर धूल चटा दी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए मार्श की 117 रनों की शतकीय पारी और पूरन के नाबाद 56 रनों के साथ लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. रन चेज करते हुए गुजरात की पूरी टीम आखिरी गेंद पर 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हालांकि, गुजरात को इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि गिल की यह टीम प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है. इस हार के बाद भी टीम पॉइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ टॉप पर कायम है.
नहीं चले गुजरात के बल्लेबाज
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात के ज्यादातर बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. ओपनर साई सुदर्शन (21) सस्ते में लौटे. कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन की तेज पारी खेली, लेकिन आवेश खान ने उन्हें अपना शिकार बनाया. जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड भी सेट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े. शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाकर टीम की जीत की उम्मीदें कायम जरूर रखीं, लेकिन आवेश खान ने उन्हें आउट कर गुजरात को हार की ओर धकेला. शाहरुख ने 57 रन की पारी खेली.



Source link