Mitchell Johnson spewed venom controversial statement on IPL 2025 advised foreign players not to go to India | जिस थाली में खाया उसी में छेद कर रहा ये क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलियाई ने IPL के लिए उगला जहर

admin

Mitchell Johnson spewed venom controversial statement on IPL 2025 advised foreign players not to go to India | जिस थाली में खाया उसी में छेद कर रहा ये क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलियाई ने IPL के लिए उगला जहर



IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल 2025 को कुछ दिन के स्थगित कर दिया गया था. अब 17 मई से टूर्नामेंट की शुरुआत फिर से हो रही है. आईपीएल सस्पेंड होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. उनमें से अधिकांश वापस आ गए और कुछ आने वाले हैं. वहीं, कुछ प्लेयर्स ने चोट और इंटरनेशनल मैचों के शेड्यूल के कारण आने से इनकार कर दिया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने आईपीएल के खिलाफ जहर उगला है. 
खिलाड़ियों को दी भारत नहीं जाने की सलाह
जॉनसन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह आईपीएल के भारत नहीं जाएं. उनका कहना है कि खिलाड़ियों को पैसे से ज्यादा जान और सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए. आईपीएल में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना होता है. यहां प्लेयर्स सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन जॉनसन को लगता है कि भारत में खिलाड़ियों को जान का खतरा है. हैरानी की बात है खुद आईपीएल खेल चुके जॉनसन ऐसी सलाह दे रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि आईपीएल के लिए सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत होती है और भारत में किसी खिलाड़ी के जान को खतरा नहीं होता.
ये भी पढ़ें: India New Captain: जिसे बनाना चाहते हैं कप्तान, उसका विदेशों में रिकॉर्ड भी देखिए, SENA देशों में तो एक भी शतक नहीं
जॉनसन ने क्या कहा?
‘द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन’ में अपने कॉलम में जॉनसन ने लिखा,”जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को अपने फैसले लेने के लिए सशक्त किया है. उनके ऊपर विकल्पों का बोझ भारी हो सकता है. न खेलने का विकल्प चुनने से निराशा या यहां तक कि भविष्य में पेशेवर और वित्तीय परिणाम भी हो सकते हैं, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देना सबसे पहले है.” व्यक्तिगत स्तर पर जॉनसन ने कहा कि अगर वह ऐसी स्थिति में शामिल होते तो भारत नहीं लौटते. उन्होंने लिखा, ”अगर मुझे भारत वापस जाने और टूर्नामेंट खत्म करने के बारे में फैसला करना होता, तो यह एक आसान निर्णय होता. मेरी तरफ से यह ‘ना’ है. जान और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है, न कि पैसे के चेक.”
ये भी पढ़ें: ग्राउंड है या स्विमिंग पूल…माइकल फेल्प्स की तरह तैरने लगा RCB का स्टार, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से हैरान
जॉनसन को यह देखकर काफी हैरानी हुई कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इस मामले पर काफी सख्त रुख अपनाया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बाध्य खिलाड़ियों के लौटने के लिए 27 मई की समय सीमा निर्धारित की है. दूसरी ओर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह विकल्प खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल पर पड़ेगा आईपीएल का असर?
जॉनसन ने कहा, “आईपीएल फाइनल अब 3 जून तक खिसक गया है. यह लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले तक होगा. टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मुकाबले के लिए खिलाड़ियों की तैयारी पर पड़ने वाला प्रभाव एक और मुद्दा है. ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीका अपने खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की तुलना में काफी सख्त रवैया अपना रहा है. यह दिलचस्प है क्योंकि एसए20 प्रतियोगिता के माध्यम से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वित्तीय संबंध हैं.”



Source link