Gorakhpur: बीटेक छात्र गुजरात के राजकोट के एक पिज्जा हट पर नौकरी कर रहा था.UP Crime News: मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा साल 2018 में धारा-364 ए के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था. गोरखपुर. गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने 22 माह से लापता बीटेक के छात्र को सकुशल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक परीक्षा में पेपर खराब होने पर परिजनों की डांट-फाटकर से डर कर छात्र खुद ही लापता हो गया था. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर कैंट थाने की पुलिस ने साल 2018 में गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. वहीं लापता छात्र के आधार कार्ड पर गुजरात में एक मोबाइल सिम खरीदा गया था. जिस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही मौके पर जाकर युवक की पहचान सुनिश्चित करते हुए उसे सकुशल बरामद किया है. दरअसल घर से लापता बीटेक छात्र गुजरात के राजकोट स्थित पिज्जा हट पर नौकरी कर रहा था.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि कैंट पुलिस की टीम द्वारा साल 2018 में धारा-364 ए के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि छात्र के छानबीन में पुलिस को सटीक सुराग नहीं मिलने से पुलिस ने केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. इस दौरान गुमशुदा छात्र के आधार कार्ड पर एक सिम खरीदे जाने की बात सामने आई. साथ ही उस सिम के जरिए सोशल मीडिया के एक साइड का इस्तेमाल किया गया था. जिस पर पुलिस ने जब उसका लोकेशन ट्रेस किया तो वह गुजरात का निकला.
UP: लखीमपुर कांड की जांच टीम के अध्यक्ष समेत 6 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
ऐसे में एसएसपी डॉ विपिन टाडा के निर्देश पर कैंट थाने की पुलिस टीम ने गुजरात के राजकोट जाकर गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद किया है. एसपी सिटी का कहना है कि बीटेक छात्र ने बताया है की परीक्षा में पेपर खराब होने और परिजनों की डांट-फाटकर के डर से वह गुजरात चला गया था. जहां स्थित के पिज्जा हट पर वह नौकरी करने लगा. एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

