नोएडा. जनपद गौतमबुद्ध नगर (District Gautam Buddha Nagar) के थाना कासना क्षेत्र के सिरसा मोड़ (Sirsa Mod) से मोबाइल के पार्ट्स से भरे कैंटर (Mobile Parts Canter) को रोककर लूटपाट (Loot) करने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व सिरसा मोड़ के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक कैंटर चालक को रोककर उसके साथ मारपीट करके मोबाइल फोन के पार्ट्स लूट लिये थे. कैंटर चालक ओप्पो कंपनी के गोदाम में मोबाइल पार्ट्स उतारने जा रहा था.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने शनिवार को इस मामले में इरशाद, मोहित तथा विशाल नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो, लूटे गए मोबाइल पार्ट्स, अवैध हथियार आदि बरामद किया है.
बदमाशों की कार सेक्टर 150 के पास पलट गईबता दें कि नोएडा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिनों खबर सामने आई थी कि नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र (knowledge Park Area) के गांव डेयरी गुजरान (Dairy Gujran) में कार सवार अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान पर दर्जनों राउंड गोलियां (Firing) चलाईं. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक की कार में गोली लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बदमाशों की कार सेक्टर 150 के पास पलट गई. बदमाश कार में अवैध हथियार छोड़कर भाग गए.
अवैध हथियार छोड़कर भाग गएअपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया था कि रात को कार में सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गांव डेयरी गुजरान में एक दुकान पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार की कार में उनकी गोली लगी. कार सवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस को देख बदमाश कार में सवार होकर वहां से भाग गए. पांडे ने बताया कि सेक्टर 150 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. बदमाश कार के अंदर पिस्तौल, बंदूक तथा अन्य अवैध हथियार छोड़कर भाग गए.
(इनपुट- भाषा)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Shashi Tharoor heaps praise on Bihar government over development works
He described the event as an opportunity to promote the tradition of discussing literature and ideas.Tharoor, however, criticised…

