वर्ल्ड क्रिकेट में अब एक ऐसा गेंदबाज आ गया है, जो दुनिया में सबसे तेज गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकता है. इस समय दुनिया में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है. शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज फेंकी थी. शोएब अख्तर की इस गेंद की स्पीड 161.3 kmph की थी. शोएब अख्तर का रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है. जो इस रिकॉर्ड की महानता को बताता है. इस गेंदबाज के अपने करियर में कई बार 150 का आकड़ा पार किया था. जोकि बहुत ज्यादा मुश्किल कहा जाता था.
भारत को मिला शोएब अख्तर जैसा खूंखार गेंदबाज
शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जो ऐसा कर सकता है. वेल्लोर में जन्मे 17 वर्षीय तेज गेंदबाज आर डी प्रणव राघवेंद्र तमिलनाडु और उसके बाहर अपनी बॉलिंग स्पीड से धूम मचा रहे हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो किसी भी भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. जब 17 साल की उम्र में आर डी प्रणव राघवेंद्र 147.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं तो सोचिए 24 साल की उम्र तक आते-आते तो वह शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकता है.
रनर से बन गया तेज गेंदबाज
प्रणव ने एक रनर के रूप में शुरुआत की. वह 100 मीटर की दौड़ में बेहतरीन थे, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. प्रणव के माता-पिता उसके भाई के जन्म के बाद उन्हें अलग-थलग देखकर चिंतित थे, और एक डॉक्टर ने उन्हें टीम के खेल में दाखिला लेने की सलाह दी. तब से वह जितनी जल्दी हो सके उतनी तेज गेंदबाजी करना चाहते हैं. हालांकि, वह पहले से ही सटीकता और फिटनेस के महत्व को समझते हैं. प्रणव पहले ही ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के साथ काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने 16 साल की उम्र में 139 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंककर सभी को चौंका दिया था. प्रणव के करीबी लोगों का मानना है कि आने वाले महीनों में उनमें 150 किमी प्रतिघंटे रफ्तार से गेंद फेंकने की ताकत होगी.
बल्लेबाजों को बाउंसर से डराना है आदत
प्रणव ने साल 2024 में असम और रेलवे के खिलाफ तमिलनाडु के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए हैं. वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस का भी हिस्सा हैं. प्रणव ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे स्पीड पसंद है और मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं. जब आप बल्लेबाजों को बाउंसर से डराते हैं और उनके दस्तानों पर हार्ड लेंथ से गेंद डालते हैं तो यह हमेशा अच्छा लगता है. ऐसा करना जारी रखने के लिए, मुझे सटीकता सहित कई पहलुओं पर काम करना होगा, यही वजह है कि मैं स्पीड गन पर नजर नहीं रखता. तेज गेंदबाजी करने के लिए मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि फिटनेस मेरी पहली प्राथमिकता बनी रहे और इसके लिए मुझे सही चीजें करके अपना ध्यान रखना होगा.’
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

