Sports

‘मिसाइल’ की तरह फेंकता है गेंद, भारत का खूंखार गेंदबाज, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को कर देगा तहस-नहस!



India vs England 4th Test: भारत का एक खूंखार गेंदबाज ऐसा है जो ‘मिसाइल’ की तरह गेंद फेंकता है. चौथा टेस्ट मैच बुधवार से मैनचेस्टर के मैदान पर है, जहां वह मेजबान इंग्लैंड की टीम को अकेले ही तहस-नहस कर सकता है. भारत के इस गेंदबाज की बॉलिंग कत्ल से कम नहीं है. जब पिच पर ये गेंदबाज बॉलिंग करने के लिए उतरता है तो वह शेर की तरह बल्लेबाजों का शिकार करता है. ये गेंदबाज मानों तबाही का दूसरा नाम है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ये गेंदबाज किसी भी मैच को पलटने में माहिर है. लगभग हर मैच में ये धाकड़ गेंदबाज अहम मौके पर अपनी टीम को विकेट चटकाकर देता है. दुनिया में इस गेंदबाज का बहुत नाम है और उसे टूर्नामेंट जिताने वाला गेंदबाज कहा जाता है.
‘मिसाइल’ की तरह फेंकता है गेंद
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार यह बॉलर कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया की जान जसप्रीत बुमराह हैं. जसप्रीत बुमराह इतनी घातक गेंदबाजी करते हैं, जैसे वह ‘मिसाइल’ की तरह गेंद फेंक रहे हों. चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को सबसे ज्यादा खतरा जसप्रीत बुमराह से ही होगा. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 मैच खेले हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 21.00 की घातक गेंदबाजी औसत से 12 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह इस दौरान दो बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को कर देगा तहस-नहस!
मैनचेस्टर की पिच तेज गेंदबाजों को बहुत मदद देती है. ऐसी में जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच में अकेले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम की धज्जियां उड़ाकर रख सकते हैं. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये धाकड़ बॉलर 455 विकेट हासिल कर चुका है. इस मैच विनर गेंदबाज की मौजूदगी से ही टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाती है. अपनी घातक यॉर्कर गेंदों से विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह की टक्कर का कोई भी गेंदबाज पूरी दुनिया में नहीं है.
चौथा टेस्ट मैच हर हाल में खेलेंगे
आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मैच हर हाल में खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 16 टेस्ट मैचों में 72 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह इस दौरान पांच बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इंग्लैंड की जमीन पर जसप्रीत बुमराह 11 टेस्ट मैचों में 49 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 4 बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं.
खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर
तेज तर्रार गेंद, खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा गहना है. दुनियाभर के बल्लेबाजों में जसप्रीत बुमराह का वो खौफ है, जो किसी शेर को देख लेने पर किसी भी इंसान को होता है. जसप्रीत बुमराह दूसरे तेज गेंदबाजों के मुकाबले एक कदम आगे रहते हैं . जब-जब टीम इंडिया को जल्द विकेट की दरकार होती है, तो उस दौरान जसप्रीत बुमराह का कोई जवाब नहीं. जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था.
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मचाया कहर
31 साल के जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 47 टेस्ट मैचों में 217 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 15 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट है. 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है.
टेस्ट मैच के एक ओवर में वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट मैच के एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन बटोरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन बटोर लिए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले और बाकी के 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए. टेस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन भारत की ओर से रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा था. हार्दिक पांड्या ने अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने जुलाई 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 24 रन बनाए थे.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top