Uttar Pradesh

Mirzapur unique government school here children of village learn judo karate



रिपोर्ट: मंगला तिवारीमिर्जापुरः आमतौर पर सरकारी स्कूलों का नाम लेते ही लोगों के जेहन में सुविधाविहीन विद्यालय की छवि सामने आती है, लेकिन कुछ ऐसे सरकारी स्कूल भी हैं जो सीमित संसाधनों में ऐसा कमाल कर रहे हैं कि उनके आगे निजी स्कूल भी पनाह मांग रहे हैं. ऐसा ही एक स्कूल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में है, जहां अपने बच्चों के दाखिले के लिए अभिवावक निजी विद्यालयों से भी उनका नाम कटवा ले रहे हैं.

बता दें, मिर्जापुर जनपद में पहाड़ी ब्लॉक के भगेसर गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जूडो कराटे और ताइक्वांडो सिखाया जाता है. कुछ साल पहले तक इस स्कूल में भी बच्चों की संख्या गिनी-चुनी ही थी, लेकिन अब बच्चों की संख्या तो बढ़ी ही है, बच्चे इस स्कूल में समय से पहले पहुंचने लग गए हैं. प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी की पहल पर सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को बच्चों को जूडो-कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे बच्चों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

बच्चों ने कहा सीख रहे आत्मरक्षा के गुणकक्षा चार में पढ़ने वाली आस्था दुबे ने बताया कि स्कूल में जूडो कराटे सिखाया जा रहा है. इससे हम लोग आत्मरक्षा करना भी सीख रहे हैं. पढ़ाई भी खूब होती है, इसलिए अब मैं रोज स्कूल आती हूं. वहीं, छात्र ओम दुबे ने बताया कि हमें जूडो कराटे सिखाया जा रहा है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. मेरी लक्ष्य खेलने की दिशा में है, इससे मैं देश का नाम रोशन कर सकता हूं.

बालिकाओं का बढ़ गया नामांकनप्राथमिक विद्यालय भगेसर के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि जूडो कराटे का प्रशिक्षण शुरू करने का मेरा प्रमुख उद्देश्य यह था कि समाज में जो भी बुराइयां व्याप्त हैं, उससे बचने के लिए बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सीखना बहुत आवश्यक है. उसी उद्देश्य के अंतर्गत हम बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं. इसका लाभ यह हुआ कि पहले के अपेक्षाकृत हमारे यहां बालिकाओं का नामांकन बढ़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, UP Government School, UP newsFIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 07:47 IST



Source link

You Missed

Indian Navy deploys four more ships to cyclone-hit Sri Lanka, delivers 1000 tons of relief material
Top StoriesDec 9, 2025

भारतीय नौसेना ने चार और जहाजों को श्रीलंका में भारी चक्रवात के प्रभावित क्षेत्रों में भेजा, 1000 टन सहायता सामग्री सौंपी

भारतीय सेना और कोलम्बो में भारतीय उच्चायोग ने तुरंत मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन कार्रवाई शुरू की, जो…

Scroll to Top