Uttar Pradesh

MIRZAPUR: सावधान! डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, 100 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, बढ़ी चिंता



मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के जिले में मलेरिया और टायफाइड के साथ ही डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा है. डेंगू का कहर जनपद के बाजारों, कस्बों से होता हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी के साथ फैल रहा है. मंडलीय जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं. वही समीप के ट्रामा सेंटर में भी अलग से बनाए गए डेंगू वार्ड में तिल रखने तक की जगह नहीं बची है. मरीजों का आंकड़ा अब तक लगभग 100 के करीब पहुंच गया है. मौसम में तेजी के साथ बदलाव जारी है. शाम ढलने के बाद जहां सिहरन का असर नजर आ रहा है तो दिन में भीषण उमस का आलम बदस्तूर जारी है.ऐसे में डेंगू वार्ड में लगे पंखे की हवा न केवल नाकाफी साबित हो रही है, बल्कि उमस के मारे लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं. ऐसे में डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का बुराहाल तो हो ही रहा है. उनके साथ आए हुए तीमारदार भी बदहाल स्थिति में नजर आ रहे हैं. गर्मी और उमस से बचने के लिए मरीज के साथ उनके परिजन, वार्ड के अन्य हिस्सों में जमीन पर बैठने और लेटने को विवश हैं. ऐसे में मरीज और उनके साथ आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.50 नए बेड के साथ अन्य व्यवस्थासीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई गई है. हॉस्पिटल में जिलाधिकारी ने हालात का जायजा लिया. 50 नए बेड के साथ अन्य व्यवस्था भी ठीक कराई गई है और जो बुखार के रोगी हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. जिन मरीजों को भर्ती कराने की जरूरत थी उनको भर्ती भी कराया गया है. समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 11:51 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

गुरु की चाल 11 नवंबर को बदल जाएगी, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का गोचर होने से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव…

Scroll to Top