Mirzapur News : महंगी कार, अमीरों वाला रौब…बिहार परोसने जा रहे थे शराब, खूब लगाया दिमाग लेकिन…

admin

खान मंत्रालय ने दी राहत, इन चार खदानों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की बढ़ाई तिथि

Last Updated:May 20, 2025, 20:27 ISTMirzapur Latest News : बिहार पहुंचने से पहले ही मिर्जापुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सभी तस्करों की उम्र 25 साल से कम है. चार मई को मड़िहान पुलिस ने 310 बोतल शराब पकड़ी थीं.X

गिरफ्तार तस्करहाइलाइट्समिर्जापुर पुलिस ने चार शराब तस्कर गिरफ्तार किए.तस्कर हरियाणा से बिहार शराब ले जा रहे थे.दो कारों से 300 बोतल अवैध शराब बरामद.मिर्जापुर. बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी इसकी सप्लाई जारी है. मिर्जापुर जिले से बिहार सबसे अधिक शराब ले जाया जा रहा है. मई माह में पुलिस ने तीन बार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर लग्जरी कार का प्रयोग करते हैं, ताकि किसी को पता नहीं चल सके. इस बार चेकिंग में लालगंज पुलिस ने दो कारों से 300 सीसी अवैध और 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की है. तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया.

मिर्जापुर-रीवा मार्ग पर लालगंज थाना की टीम ने दो कार में सवार चार तस्करों दीपनारायण यादव, रोहन सिंह, गोलू कुमार और रोहन कुमार निवासी पटना को गिरफ्तार किया है. चारों तस्कर दो कारों के अंदर अंग्रेजी की कीमती शराब ले जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग के बाद कार से तीन सौ सीसी अवैध शराब बरामद की है. एक स्विफ्ट डिजायर और एक विण्टो कार सीज की गई है. तस्कर शराब को हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे. बिहार के नजदीक पहुंचने से पहले ही मिर्जापुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सभी तस्करों की उम्र 25 साल से कम है.

20 लाख की बरामद

चार मई को मड़िहान पुलिस ने होंडा सिटी कार से 310 बोतल शराब बरामद की थी. बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये थी. पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद जावेद और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी भी हरियाणा से बिहार शराब लेकर जा रहे थे. संदेह नहीं होने के लिए राज्य के अनुसार नंबर बदल लेते थे. हालांकि, पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

कटरा पुलिस की कार्रवाई

12 मई को कटरा पुलिस ने भी बिहार शराब लेकर जा रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था. तस्कर रेल मार्ग से शराब ले जाने की फिराक में थे. हालांकि, पुलिस ने स्टेशन से पहले ही उन्हें दबोच लिया.  पुलिस ने करीब सात लाख रुपये की शराब और कार को बरामद करके पांच आरोपी मनीष कुमार, अभय कुमार, अमन कुमार, आकाश कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पिट्ठू सहित अन्य बैग से 659 ट्रेटा पैक और 42 बोतल शराब बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें-Jhansi News : जनता का हल्ला-बोल…लगातार तीसरे दिन बच्चों को लेकर सड़क पर सोई महिलाएं, जानें माजरा

नेटवर्क तलाश रही पुलिस

एसपी ओपी सिंह ने बताया कि लालगंज पुलिस ने दो कारों से 300 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर कार के अंदर शराब को छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे. बिहार में शराब को महंगे दामों पर बिक्री करते थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है. तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshMirzapur News : बिहार परोसने जा रहे थे शराब, खूब लगाया दिमाग फिर भी पकड़े गए

Source link