रिपोर्ट- मंगला तिवारी

मिर्जापुर. जनपद में निकाय चुनाव और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस के द्वारा जनपद में संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, तो वहीं जनपद के एंट्री प्वाइंट पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. निकाय चुनाव और आगामी त्योहार शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से सम्पन्न हों इसको लेकर जिला प्रशासन ने समस्त धर्मों के धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियो के साथ बैठक की.

बता दें, निकाय चुनाव के साथ ही आगामी त्यौहारों यथा-अल-विदा व जुम्मा की नमाज, ईद-उल-फितर, भगवान परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा. ऐसे में जिला प्रशासन ने समस्त धर्मों के धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की बैठक की. जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहारो के मद्देनजर सम्पूर्ण जनपद को जोन व सेक्टर में विभाजित कर मंदिरों, मस्जिदो, ईदगाह आदि व आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशासन व पुलिस को निर्देशित किया गया.

ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े: डीएम

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि मीरजापुर जनपद गंगा जमुना तहजीब के लिये जाना जाता हैं. ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. जिलाधिकारी ने धर्म गुरूओं व जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग शान्तिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने हेतु युवाओं व अपने बच्चों को जागरूक करे और शासन प्रशासन का सहयोग भी करें. यदि कोई भी व्यक्ति कानून को तोड़ेगा या किसी को भड़काते हुए पाया जाएगा तो उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

भ्रामक खबरें फैलाने पर भेजा जाएगा जेल : एसपी

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि सभी लोग शान्तिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये. पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इस दौरान अवांछित तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने तथा त्यौहार में वर्चुअली या प्रत्यक्ष रूप से गड़बड़ी करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 20:51 IST



Source link