Uttar Pradesh

मिर्जापुर: नशे की हालत में हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत 1 की हालत बेहद गंभीर



हाइलाइट्समिर्जापुर में दो शराबियों को बीच हुई मारपीट में एक की मौतअधिक शराब लाने को लेकर हुआ था विवादपुलिस और भीड़ के बीच देखने को मिली गहमा-गहमीमिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शराबियों के बीच हुए विवाद में एक की मौत हो गई. यहां दो शराबी महेश विश्वकर्मा, सुरेश सोनकर और उनके साथियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक शराबी महेश कि मौत हो गयी. जबकि सुरेश की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में आज शहर कि सड़क पर पुलिस और भीड़ के बीच जमकर विवाद और अफरातफरी देखने को मिली.
दरअसल, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलाशपूरी कालोनी में शराब के ठेके पर दो शराबी, सुरेश और महेश शराब पीने के लिए गए थे. शराब खत्म हुई तो दोनों के बीच अधिक शराब लाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ा तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद, वहां से महेश विश्वकर्मा घर जाने लगा तो रास्ते में उस पर लोहे के सरिया से सुरेश सोनकर और उनके साथियों ने हमला कर दिया. हमले में महेश बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल महेश को बचाने के लिए, वहां महेश के रिश्तेदार भी पहुच गये. जिसके बाद हुए मारपीट में सुरेश सोनकर की भी जम कर पिटाई कि गयी. जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां जिला अस्पताल में महेश विश्वकर्मा कि मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल सुरेश सोनकर को ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बीच सड़क गहमा-गहमी देखने को मिलीमहेश की मौत के बाद, जिला अस्पताल में रखे गए, महेश के शव को ई-रिक्शा पर लाद कर उसके परिजन भागे तो मौके पर तैनात पुलिस देखती रह गई. पुलिस रिक्शे का पीछा करने लगी. सड़क पर रिक्शे में शव लेकर परिजन भागते रहे. पुलिस परिजनों के पीछे दौड़ लगाती रही. इस दौरान जब पुलिस ने रिक्शे को रोका तो परिजन पुलिस से ही भीड़ गए. पुलिस और परिजनों के बीच तनातनी हो गई. इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. काफी गहमा गहमी के बाद किसी तरह से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक महेश अत्रि ने बताया कि शहर कोतवाली के विशालपुरी कालोनी में महेश और सुरेश के बीच अधिक शराब लाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें महेश विश्वकर्मा की मौत हो गयी है. वहीं गंभीर रूप से घायल सुरेश सोनकर को अच्छे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mirzapur crime news, Mirzapur news, Mirzapur Police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 16:05 IST



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top