मिर्जापुर- मिर्जापुर जिले में तेज बारिश के बाद हालात ऐसे बन गए कि ‘विकास तैरने लगा’. जिले को पूर्वांचल से जोड़ने वाला राज्यमार्ग-5 पर स्थित नटवां अंडरब्रिज बारिश के बाद तालाब बन गया. जलभराव के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई और पूर्वांचल से कनेक्टिविटी घंटों तक टूट गई.
वाहनों की लंबी कतारेंनटवां अंडरब्रिज के नीचे पानी भरने के कारण हाईवा जैसे भारी वाहन फंस गए, जिससे घंटों तक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा. कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर साल बारिश में होती है, लेकिन समाधान की जगह मात्र एक ट्यूबवेल लगाकर काम चलाया जा रहा है.
कई जिलों की संपर्क व्यवस्था ठप
यह अंडरब्रिज शास्त्री पुल से होकर मिर्जापुर-गोपीगंज और प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग को जोड़ता है. इसके जलभराव की वजह से गाजीपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, बलिया, वाराणसी और रीवा (म.प्र.) जैसे क्षेत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई.
कल शाम से बंद पड़ा रास्तारिजवान नामक यात्री ने बताया कि वह बुधवार शाम चार बजे से रुके हुए हैं और अब तक कोई राहत नहीं मिली है. इसी तरह दिनेश कुमार ने कहा कि वह तीन घंटे से जाम में फंसे हैं और यह समस्या कोई नई नहीं है. सरकार से उन्होंने स्थायी समाधान की मांग की.
दाह संस्कार के बाद फंसे लोग
गुलाब भारती ने बताया कि वह घोरावल से दाह संस्कार के लिए आए थे, लेकिन जलभराव के कारण वहीं फंस गए हैं. ड्राइवर पानी ज्यादा होने के कारण आगे जाने से मना कर रहा है.
हैदराबाद जाने वाली बस भी फंसीरतन कुमार ने बताया कि उनकी बस गोरखपुर से हैदराबाद जा रही थी, लेकिन वह बुधवार रात 9 बजे से वहीं फंसे हुए हैं. उनके साथ संतोष कुमार ने कहा कि पूरी रात इंतज़ार के बाद भी कोई राहत नहीं दिखी.
स्थायी समाधान की जरूरतस्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है, यह अंडरब्रिज तालाब में तब्दील हो जाता है. सरकारी दावे और विकास कार्य बारिश की एक रात में ही बेनकाब हो जाते हैं. जरूरत है कि प्रशासन स्थायी जल निकासी व्यवस्था बनाए, ताकि आने वाले समय में जनजीवन फिर से इस त्रासदी का शिकार न बने.